यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Netflix Top 10 वेबसाइट हुई लॉन्च, जानें क्या है और कैसे काम करती है?
Netflix ने एक नई वेबसाइट को लॉन्च किया है. ये वेबसाइट अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट के आधार पर टॉप 10 लिस्ट यूजर्स को बताएगी. इस लिस्ट के जरिए यूजर्स जान पाएंगे कि ऐप में फिलहाल क्या पॉपुलर है. इससे यूजर्स को तब आसानी होगी जब वे कुछ नया देखने को मूड में हों लेकिन क्या देखना है ये समझ ना आ रहा हो.
इस पॉपुलर एडल्ट साइट से लीक हुए लाखों यूजर्स और मॉडल्स के डेटा
एक एडल्ट कैम साइट की सिक्योरिटी ब्रीच होने की वजह से लाखों यूजर्स और मॉडल्स के डेटा लीक हो गए हैं. ये एडल्ट साइट StripChat है. इस साइट का नाम इंटरनेट के टॉप 5 एडल्ट कैम साइट्स में आता है. साइट से डेटा लीक इस महीने की शुरुआत में हुए हैं.
BGMI में आने वाला है Arcane-Themed मोड, बदल जाएगा गेमप्ले और बहुत कुछ
फेमस बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) का गेमप्ले बदलने वाला है. नवंबर अपडेट के बाद BGMI में कई बदलाव किए जा रहे हैं. इसमें नए कैरेक्टर्स, आइटम्स और लोकेशन को ऐड किया जा रहा है.
Reliance Jio के इन प्रीपेड प्लान्स के साथ मिलता है कैशबैक, ऐसे लें फायदा
टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio कस्टमर्स को कई रिचार्ज प्लान्स देती है. इन प्लान्स में डेटा के साथ कॉल बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. कुछ टाइम पहले Reliance Jio ने एक नया ऑफर शुरू किया था. इससे यूजर्स को कुछ प्रीपेड प्लान पर कैशबैक दिया जा रहा है.
Google ने भारत में वैक्सीन बुकिंग, सर्च रिजल्ट और अपने पेमेंट ऐप लिए पेश किए नए फीचर्स
Google ने गुरुवार को गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान वैक्सीन स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया को आासान बनाने के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है. ये फीचर एंड-टू-एंड वैक्सीन बुकिंग फ्लो का है. ये फीचर गूगल असिस्टेंट के साथ इनेबल्ड होगा. इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अंग्रेजी समेत 8 भारतीया भाषाओं में कोविड वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर पाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने गूगल पे और सर्ज रिजल्ट्स के लिए भी नए फीचर की घोषणा की है.
aajtak.in