यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Amazon पर Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले आए सामने, 13 को है इवेंट
Redmi Note 10S को भारत में 13 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस अपकमिंग फोन के लिए लैंडिंग पेज Amazon पर लाइव कर दी गई है. शाओमी ने भारत में इस साल मार्च में Redmi Note 10 सीरीज को लॉन्च किया था. लॉन्च होने वाला नया फोन इसी सीरीज का हिस्सा होगा.
Flipkart पर आया Redmi Watch का टीजर, 13 मई को होगी लॉन्च
Redmi की पहली स्मार्टवॉच भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है. कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने ये जानकारी दी थी कि 13 मई को होने वाले एक ऑनलाइन इवेंट में Redmi Watch को Redmi Note 10S के साथ लॉन्च किया जाएगा. अब ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले Redmi Watch को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है.
COVID-19 इफेक्ट: Amazon ने भारत में पोस्टपोन किया Prime Day सेल
Amazon की एनुअल Prime Day सेल इवेंट को भारत में पोस्टपोन कर दिया गया है. ये जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को दी है. कंपनी ने कहा कि भारत में कोरोना की भयावह दूसरी लहर को ध्यान रखते हुए सेल को रोका जा रहा है.
भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung का ये नया 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Samsung Galaxy A52 5G के लिए सपोर्ट पेज भारत में लाइव कर दिया गया है. इससे ऐसा लग रहा है कि फोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. सपोर्ट पेज पर फोन का दिखाई दे रहा मॉडल नंबर SM-A526B/DS है. इस वेबपेज में स्मार्टफोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है.
WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी: 15 मई के बाद भी अकाउंट नहीं होगा डिलीट
WhatsApp ने अपनी विवादित प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए तय की गई 15 मई वाली डेडलाइन को खत्म कर दिया है और कहा है कि नई पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने भी अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा. नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद से कंपनी डेटा सिक्योरिटी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही थी.
aajtak.in