यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
OnePlus ने Oppo के साथ दी इस नए कनेक्शन की जानकारी, ग्राहकों को क्या फायदा-नुकसान?
पिछले महीने वनप्लस ने ये घोषणा की थी कि कंपनी ओप्पो के इंटीग्रेट होने जा रही है. अब शुक्रवार को OnePlus ने ऑफिशियल फोरम पर ये भी जानकारी दी कि कंपनी अपने OxygenOS के कोडबेस को भी ColorOS के साथ इंटीग्रेट कर रही है. बता दें ओप्पो और वनप्लस दोनों की पैरेंट कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन है.
भारत में 6 जुलाई को लॉन्च होगा Samsung का ये स्मार्टफोन, जानें क्या कुछ होगा खास
Samsung Galaxy F22 को भारत में 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट के जरिए दी थी. भारत में ये स्मार्टफोन 90Hz HD+ डिस्प्ले और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में.
WhatsApp में जल्द आ सकता है ये फीचर, वीडियो के लिए होगा खास, जानें इसके बारे में
WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के आने से यूजर्स हाई-रेजोल्यूशन में वीडियोज भेज पाएंगे. मौजूदा वक्त में मैसेजिंग ऐप के जरिए भेजे जाने वाले वीडियोज या इमेज कंप्रेस कर दिए जाते हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर को कंपनी जल्द ही उपलब्ध कराएगी.
Jio की नई 'इमरजेंसी डेटा लोन' सर्विस लॉन्च, बिना पैसे दिए 5 बार मिलेगा डेटा
Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 'इमरजेंसी डेटा लोन' फैसिलिटी को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में अब जियो यूजर्स डेटा खत्म हो जाने की स्थिति में लोन पर इंस्टैंट डेटा ले सकेंगे और पैसे बाद में दे सकेंगे. आइए इसके नई सर्विस के बारे में विस्तार से जानते हैं.
हार्ट रेट सेंसर के साथ Noise ColorFit Qube भारत में लॉन्च, कीमत 2,499 रुपये
Noise ColorFit Qube भारत में कंपनी की नई स्मार्टवॉच है. भारत में इसकी बिक्री अगले हफ्ते से शुरू की जाएगी. इसकी कीमत 3,000 रुपये के अंदर रखी गई है. इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर, टच स्क्रीन डिस्प्ले, एक हफ्ते की बैटरी और कई स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
aajtak.in