Realme C73 5G भारत में 2 जून को होगा लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम

Realme C73 5G भारत में 2 जून को लॉन्च होने जा रहा है. यह एक बजट फोन होगा, जिसमें 6000mAh की बैटरी, डुअल रियर कैमरा और 10 हजार रुपये से कम कीमत होगी. Realme के इस फोन में 120Hz का डिस्प्ले और कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Realme C73 5G Realme C73 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

Realme भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो एक बजट हैंडसेट होगा. इस हैंडसेट का नाम Realme C73 है. भारत में यह फोन 2 जून को लॉन्च होगा, जिसकी जानकारी खुद Realme India के पोर्टल से मिलती है. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और पावरफुल बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Realme India के ऑफिशियल पोर्टल पर Realme C73 5G की कीमत को लेकर जानकारी दी गई है. पोर्टल पर बताया है कि यह हैंडसेट 10 हजार रुपये से कम कीमत वाला होगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Realme C73 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

Realme C73 5G में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले मिलेगा. यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है. इस हैंडसेट में यूजर्स को 4GB + 8GB RAM कंफिग्रेशन के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: भारत में एक और मोबाइल ब्रांड की एंट्री, NxtQuantum लॉन्च करेगा AI+ स्मार्टफोन, Flipkart पर होगी सेल

मिलेगी 6000mAh की बैटरी 

Realme C73 5G में 6000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जिसके साथ 45W का फास्ट चार्जिंग और 5W का रिवर्स चार्जिंग मिलेगा. पोर्टल पर दावा किया है कि यह हैंडसेट एक बार फुल चार्ज होने के बाद 46.4  घंटे की कॉलिंग का सपोर्ट देगा. इस हैंडसेट में 7.94mm की थिकनेस देखने को मिलेगी. 

Realme C73 5G की ड्यूरेबिलिटी 

Realme C73 5G में IP64 रेटेड डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस की सुविधा मिलती है. यह हैंडसेट Military-Grade का शॉक ऑब्जर्वर देती है. यह स्मार्टफोन Green, Purple और Black कलर ऑप्शन मिलते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल

Realme C73 5G का कैमरा 

Realme C73 5G का बैक पैनल डिजाइन दिखाया गया है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसके साथ LED Flash Light मिलती है. फ्रंट साइड पर पंच होल कटआउट मिलती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement