Instagram ला रहा AI चैटबॉट का फीचर, यूजर्स कर सकेंगे कई तरह की बातें

इस साल की शुरुआत से ही AI चैटबॉट्स चर्चा में बने हुए हैं. अब Instagram भी अपने प्लेटफॉर्म पर AI चैटबॉट इंटीग्रेड करने की प्लानिंग कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स को इंस्टग्राम पर ही तमाम सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं. ये फीचर कब तक प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाएगा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
instagram instagram

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

AI को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है, ऐसे में कोई भी कंपनी अपने यूजर्स को लुभाने का कोई भी मौका नही छोडना चाहती. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो तेजी से डेवलप हो रहा है. ऐसे में Instagram अपने यूजर्स को सरप्राइज करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता. 

चर्चा बनी हुई है कि इंस्टाग्राम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ सकता है. रिवर्स इंजीनियर एलेसेंडरो पालूज़ी ने इंस्टग्राम के अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टाग्राम एक AI चैटबॉट पर काम कर रहा है, जो सवालों के जवाब और राय देने में सक्षम होगा.

Advertisement

अटकलें सही निकलती हैं तो Instagram पर भी Snapchat की तरह चैटबॉट मिलेगा. स्नैपचैट ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ वक्त पहले ही AI चैटबॉट जोड़ा है. इंस्टग्राम के इस चैटबॉट के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चैटबॉट उन यूजर्स की मदद करेगा, जिन्हें मैसेज लिखने में दिक्कत होती है. 

यह आपको गाइड और सपोर्ट करने की क्षमता के साथ यूजर्स को अच्छा रिस्पॉन्स भी दे सकेगा. अगर आपको फैशन, ट्रैवल या किसी और टॉपिक पर सलाह लेनी हो तो आप चैटबॉट की मदद ले सकेंगे.

इसके खास फीचर की बात करें तो यूजर्स को चैटबॉट की पर्सनालिटी चुनने का ऑप्शन भी मिल सकता है. मसलन आप के पास अलग-अलग पर्सनालिटी से जुडने का ऑप्शन होगा. हर पर्सनालिटी का अपना अलग स्टाइल और टोन होगा. अब ये आपके उपर है कि आपको मजाकिया, शांत या इंटेलिजेंस चैटबॉट चाहिए.

Advertisement

इलके आलवा, इंस्टाग्राम चैटबॉट के सीमलैस इंटीग्रेशन पर भी विचार कर रहा है. जैसे आप किसी यूजर को @ की मदद से मेंशन हैं, उसी तरह से चैटबॉट को मेंशन कर सकेंगे. यूजर्स इसे अपनी चर्चा में शामिल कर पाएंगे. यह फीचर सरल और ज्यादा आकषर्क इंटरैक्शन की सुविधा दे सकता है, ओवरऑल ये यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा.

हालाकि,अब तक इस फीचर के रिलीज होने का कोई तय समय नहीं बताया गया है. मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग के पिछले बयानों से संकेत मिलता है कि कंपनी एक्टिवली इंस्टाग्राम, मैसेंजर और वॉट्सऐप के लिए AI पर्सनालिटी पर काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement