कोरोना वैक्सीनेशन पर Google सख्त, टीका नहीं लेने पर निकाले जाएंगे कर्मचारी

COVID-19 वैक्सीनेशन रूल को लेकर Google अब सख्त हो रहा है. अगर कर्मचारी वैक्सीनेशन रूल को फॉलो नहीं करते हैं तो उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाएगा.

Advertisement
Google Google

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • COVID-19 वैक्सीनेशन रूल पर गूगल सख्त
  • रूल नहीं फॉलो करने पर निकाले जाएंगे कर्मचारी

COVID-19 फिर से लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. कई कंपनियां फिर से वर्क फ्रॉम होम मॉडल पर वापस लौट रही हैं और वैक्सीनेशन पर जोर दे रही हैं. अब इसको लेकर Google भी सख्त हो रहा है. Google ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि अगर वो COVID-19 वैक्सीनेशन रूल्स को फॉलो नहीं करेंगे तो उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाएगा. 

Advertisement

इसके बारे में CNBC ने इंटरनल डॉक्यूमेंट के हवाले से रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार Google के लीडरशिप का एक मेमो सर्कुलेट हो रहा है. इसमें कहा गया है कि 3 दिसंबर तक कर्मचारियों को उनके वैक्सीनेशन स्टेटस के बारे में जानकारी देनी है. 

रिपोर्ट के अनुसार उन्हें इसको लेकर डॉक्यूमेंटेशन भी प्रूफ के तौर पर अपलोड करना होगा. इसके अलावा मेडिकल छूट के लिए अप्लाई करने को लेकर उन्हें 3 दिसंबर तक का ही समय दिया गया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि Google ने कहा है डेडलाइन के बाद भी जिनका वैक्सीनेशन स्टेटस अपलोड नहीं होगा वो उनलोगों से कॉन्टैक्ट करेगा. 

गूगल उन लोगों से भी कॉन्टैक्ट करेगा जिनकी इसमें छूट की रिक्वेस्ट पूरी नहीं हो सकी. वैसे कर्मचारी जो वैक्सीनेशन रूल को 18 जनवरी तक फॉलो नहीं करेंगे उन्हें 30 दिन की पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव दी जाएगी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद 6 महीने तक के लिए अनपेड पर्सनल लीव और फिर उन्हें टर्मिनेट कर दिया जाएगा. 

Advertisement

रॉयटर्स ने जब Google से इस बारे में कॉन्टैक्ट किया तो कंपनी ने इस पर कोई डायरेक्ट कमेंट नहीं किया लेकिन गूगल ने बताया उनके जो कर्मचारी वैक्सीन ले सकते हैं वो उनके लिए हरसंभव मदद के लिए तैयार है. कंपनी अपनी वैक्सीनेशन पॉलिसी के साथ खड़ी है. 

इस महीने की शुरुआत में गूगल ने ऑफिस वापस आने का प्लान Omicron वैरिएंट की वजह से बढ़ा दिया है. इससे पहले कंपनी अपने कर्मचारियों को 10 जनवरी से ऑफिस लौटने के लिए कहा था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement