G20 Summit: AI एंकर करेगी स्वागत, Ask Gita से मिलेगा हर सवाल का जवाब, दुनिया के सामने होगा डिजिटल इंडिया

G20 Summit: दिल्ली इस वक्त दुनियाभर में चर्चा में है. चर्चा की वजह G20 समिट है, जिसकी अध्यक्षता भारत कर रहा है. G20 समिट में इस बार विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए AI एंकर होंगी. इतना ही नहीं इसमें Ask Gita से विदेशी मेहमान पर्सनल और प्रोफेशनल सवाल पूछ सकेंगे. डिजिटल इंडिया के एक्सपीरियंस हॉल में ऐसी कई सुविधाओं को शोकेस किया जाएगा.

Advertisement
G20 में डिजिटल इंडिया का जलवा? G20 में डिजिटल इंडिया का जलवा?

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

किसी शॉपिंग मॉल में एंट्री करते ही आपको जरूरत की सभी चीजें एक जगह पर दिख जाती हैं. ऐसा ही कुछ डिजिटल वर्ल्ड है, जो आपको एक क्लिक पर सभी जरूरी सर्विसेस से जोड़ता है. भारत सरकार इस डिजिटल वर्ल्ड के जरिए G20 में दुनियाभर के तमाम दिग्गजों का स्वागत कर रही है. 

G20 समिट में डिजिटल इंडिया के लिए अलग से एक्सपीरियंस हॉल तैयार किए गए हैं. इन हॉल में दुनियाभर से आए मेहमान डिजिटल वर्ल्ड में भारत की उपलब्धियों को एक्सपीरियंस कर सकेंगे. बात चाहे Ask Gita की हो या फिर UPI की... इन हॉल में मेहमानों को डिजिटल इंडिया का पूरा एक्सपीरियंस मिलेगा.

Advertisement

हॉट स्पॉट बनी हुई है दिल्ली

दिल्ली इस वक्त दुनियाभर के लिए हॉट स्पॉट बनी हुई है. इसकी वजह G20 Summit है, जिसकी अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है. दुनिया की तमाम बड़ी शक्तियां दिल्ली में एक मंच पर होंगी. देश के सबसे बड़े इनडोर हॉल भारत मंडपम में इस सिम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 

G20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के तमाम बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं. इनके स्वागत के लिए दिल्ली को सजा दिया गया है. भारत मंडपम में वैसे तो बहुत कुछ देखने लायक है, लेकिन सरकार AI और डिजिटल वर्ल्ड में भारत के बढ़ते प्रभाव को भी दिखाना चाहती है. यही वजह है डिजिटल इंडिया के लिए अलग से एक एक्सपीरियंस हॉल तैयार किया गया है. 

AI एंकर करेगी स्वागत

विदेशों से आ रहे मेहमानों के स्वागत के लिए G20 में AI एंकर मौजूद होगी. ये एक एडवांस वॉयस क्लोनी टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जिससे लोगों को असली जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा. ये AI एंकर एक होलोबॉक्स में मौजूद होगी.

Advertisement

इसमें फेस रिकॉग्निशन का भी यूज किया गया है, जिससे जब कोई शख्स इस स्क्रीन के सामने आएगा, तो एंकर उसे पहचान लेगी और उनसे उनकी भाषा में बात करेगी. AI एंकर डिजिटल इंडिया का एक छोटा सा हिस्सा है. ऐसे कई टूल्स इस समिट के दौरान विदेशी मेहमानों को देखने को मिलेंगे. 

Ask Gita सुलझाएगा जीवन की पहेली

प्रगती मैदान का हॉल नंबर-4, जहां डिजिटल इंडिया की उन सभी सुविधाओं को शोकेस किया जा रहा है, जो जीवन को आसान बनाने में मदद करती हैं. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इस हॉल में क्या खास है. हम आपको उसी सफर पर ले चल रहे हैं. सबसे पहला नाम है Ask Gita

ये एक AI जनरेटेड ऐप है, जो डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन में मौजूद है. G20 समिट में आने वाले इंटरराष्ट्रीय मेहमान Ask Gita से प्रोफेशनल, पर्सनल और दूसरे सवाल कर सकते हैं. मेहमानों को इन सवालों का जवाब भगवत गीता के आधार पर मिलेगा. ये कदम IT मिनिस्ट्री ने उठाया है. 

ये भी पढ़ें- भारत मंडपम में 700 शेफ और स्टाफ, 400 डिश, लाइव किचन, क्लासिकल म्यूजिक-डांस... G-20 मेहमानों के लिए क्या-क्या है तैयारी?

AI जनरेटेड ऐप की मदद से यूजर्स अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं के सवाल के जवाब हासिल कर सकते हैं. ये सभी जवाब श्रीमद् भागवत गीता के आधार पर मिलेंगे. 

Advertisement

भाषिणी करेगी ट्रांसलेशन

इसके अलावा इस एक्सपीरियंस जोन में भाषिणी की टीम भी मौजूद होगी. इसकी मदद से आप विभिन्न भाषाओं का आपस में ट्रांसलेशन कर सकते हैं. भाषिणी एक AI बेस्ड लैंग्वेज प्लेटफॉर्म है, जो सभी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसकी मदद से आप किसी कंटेंट को विभिन्न भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं. 

सिर्फ भारतीय भाषा ही नहीं इस प्लेटफॉर्म पर कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. इस प्लेटफॉर्म पर आप किस भाषा में बोलते हैं और किस भाषा में सुनना चाहते हैं, ये दोनों एंटर कर सकते हैं. इसके बाद दोनों ही यूजर्स अपनी-अपनी भाषा में बात करेंगे और उन्हें चुनी हुई भाषा में आउटपुट मिलेगा. ये ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- G20 नेताओं के सम्मान में होगा भारत वाद्य दर्शनम... स्वरलहरियों से माहौल में चार चांद लगाएंगे 78 वादक

और क्या होगा खास? 

इसके अलावा डिजिटल इंडिया के एक्सपीरियंस जोन में UPI, दिक्षा, आयुष्मान भारत, CoWIN, ई-संजीवनी, डिजिटल इंडिया उमंग और दूसरे प्लेटफॉर्म्स को सोकेश किया जाएगा.

इतना ही नहीं इस समिट में डिजिटल म्यूजियम होगा, जो G20 के सदस्य देशों और इन्वाइट किए गए देशों की विरासत को डिजिटल रूप में दिखाएगा. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अलग-अलग संस्कृतियों, उनके ज्ञान और बराबरी को दिखाने के लिए किया जाएगा. डिजिटल इंडिया के हॉल में इन सब के अलावा डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की दूसरी हाईलाइट्स को भी दिखाया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement