Google अगले तीन साल तक कंटेंट पार्टनरशिप की तहत दुनिया भर के चुनिंदा न्यूज पब्लिशर्स को 1 बिलियन डॉलर (लगभग 73.24 अरब रुपये) देगा. दरअसल ये पैसे गूगल अपने एक प्रोग्राम के तहत देगा जहां कंपनी के न्यूज प्रोडक्ट पर कंटेंट अपलोड करेंगे. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
क्या आप जानते हैं कि आप फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया चैनल्स पर लैंग्वेज चेंज कर सकते हैं और ऐसा करना काफी आसान है. केवल आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं. इससे पहले मैं आपको बता दूं जब आप फेसबुक अकाउंट क्रिएट करते हैं तो उसी लैंग्वेज में दिखाई देता है, जो डिवाइस की लैंग्वेज है. कंपनी का यहां तक कहा है कि वो आपके लैंग्वेज रिजन के हिसाब से डेट, टाइम और नंबर्स को भी मैच कर लेती है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Poco इंडिया ने ये जानकारी दी है कि कंपनी के नए स्मार्टफोन Poco C3 को भारत में 6 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे होगी. कंपनी ने ये जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है. हालांकि, कंपनी ने इस ट्वीट में Poco C3 के किसी खास स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र नहीं किया है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कुछ नए फ़ीचर्स आ रहे हैं. इनकी टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और इन्हें बीटा बिल्ड में दिया गया है. इनमें से एक अहम फ़ीचर Always Mute भी है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.
भारती एयरटेल ने भारत में बिजनेस कस्टमर्स के लिए साइबरसिक्योरिटी सॉल्यूशन के एक सेट को लॉन्च किया है. इसे Airtel Secure नाम दिया गया है. इस सर्विस के साथ कंपनी का उद्देश्य संभावित खतरों के खिलाफ कस्टमर्स को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और AI/ML टूल्स का ऐक्सेस उपलब्ध कराना है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Xiaomi ने Mi 10T और Mi 10T Pro लॉन्च कर दिए हैं. ये दोनों कंपनी के फ़्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं. दोनों स्मार्टफोन्स में 144Hz रिफ़्रेश रेट के साथ Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.
Mi 10T और Mi 10T Pro में सबसे बड़ा अंतर कैमरा सेटअप का है. इन दोनों स्मार्टफोन्स के अलावा भी कंपनी ने एक Mi 10T Pro Lite भी पेश किया है जिसमें 120Hz रिफ़्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दी गई है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Microsoft की ई-मेल सर्विस Outlook ऑफिस गुरुवार को डाउन हो गई है. ये जानकारी आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector ने दी है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...
Google ने अपने 2020 के फ्लैगशिप फोन Google Pixel 5 को लॉन्च कर दिया है. इस नए पिक्सल फोन को Pixel 4a 5G के साथ लॉन्च किया गया है, जोकि Pixel 4a का 5G वर्जन है. दोनों ही नए स्मार्टफोन्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और Titan M सिक्योरिटी चिप मौजूद है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.
Realme 7 को आज भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इसे पिछले महीने Realme 7 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मौजूद है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.
Redmi 9i को भारत में आज सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. ये शाओमी के रेडमी 9 सीरीज का हिस्सा है. इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.
Google ने बुधवार को एक लेट-नाइट इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन्स Pixel 5 और Pixel 4a 5G को लॉन्च किया. हालांकि, ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च नहीं होंगे. लेकिन, नॉन-5G Google Pixel 4a को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग अगस्त में की गई थी. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.