ना Amazon, ना Flipkart, यहां भी जारी है बड़ी सेल और मिल रहा 60% तक का डिस्काउंट

क्रोम स्टोर पर खास सेल की शुरुआत हुई है. इस सेल के दौरान के मैक्सिमम 60 परसेंट तक का ऑफ मिल रहा है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, टीवी, इलेक्ट्रिक गीजर और हीटर आदि को खरीदा जा सकेगा.

Advertisement
क्रोमा स्टोर पर जारी है सेल. (Photo: Unsplash.Com) क्रोमा स्टोर पर जारी है सेल. (Photo: Unsplash.Com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

ऐमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट के अलावा भी कई ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर ईयर एंड सेल जारी है. टाटा के क्रोमा स्टोर पर भी एक खास सेल जारी है, जहां पर कई अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं. 

क्रोमा स्टोर पर जारी सेल को क्रोमाटास्टिक दिसंबर सेल नाम दिया है. इस सेल के दौरान ऐपल आईफोन, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि को डिस्काउंट, ऑफर्स और शानदार डील्स के साथ खरीदा जा सकेगा. 

Advertisement

मिल रहा है मैक्सिमम 60 परसेंट तक का ऑफ 

क्रोमा स्टोर पर जारी सेल के दौरान इलेक्ट्रोनिक्स आइटम पर 60 परसेंट तक का ऑफ मिलेगा. साथ ही शुरुआती EMI 188 रुपये मंथली बताई गई है. 

बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है 

क्रोमा स्टोर पर चुनिंदा बैंक के कार्ड का यूज करने पर इंस्टैंट कैशबैक का भी ऐलान किया है. इसमें ICICI, IDFC, HDFC Bank आदि के नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: लाखों लोग कर रहे हैं ये गलती! सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लें पूरी सच्चाई

गीजर पर मिल रहा है ऑफर 

सेल के दौरान गीजर को काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. क्रोमा 5 लीटर इंस्टैंट गीजर को सिर्फ 3999 रुपये में खरीद सकते हैं. यहां अलग-अलग कैपिसिटी वाले गीजर मिल रहे हैं. 

हीटर पर मिल रहा है डिस्काउंट 

Advertisement

क्रोमा स्टोर पर हीटर पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं. रूम फैन हीटर और ऑयल हीटर दोनों टाइप के यहां सेल हो रहे हैं. इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन मार्केट में होगी Dreame की एंट्री, 108MP कैमरे वाला फोन कर सकती है लॉन्च

टीवी पर भी मिल रहा है ऑफर 

क्रोमा स्टोर पर 32Inch का LED टीवी 8690 रुपये में खरीदा जा सकेगा. क्रोमा खुद के ब्रांड का LED HD TV Sale कर रहा है. इसकी कीमत 8690 रुपये है. साथ ही क्रोमा स्टोर पर 43Inch का QLED Google TV को 16,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement