ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान! फर्जी वेबसाइट्स के जरिए किया जा रहा है स्कैम, ऐसे बचें

दीवाली सेल का फायदा स्कैमर्स भी उठा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए कई फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स बनाए गए हैं. इसके जरिए लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया जाता है.

Advertisement
Online Scam Online Scam

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • अभी कई साइट्स पर दीवाली सेल चल रही है
  • इसका फायदा स्कैमर्स भी उठा रहे हैं
  • इन फर्जी साइट्स को कई तरीकों से प्रोमोट किया जाता है

अभी कई साइट्स पर दीवाली सेल चल रही है. इस सेल में ई-कॉमर्स साइट्स पर कम कीमत पर कम प्रोडक्ट्स को बेचा जा रहा है. इसका फायदा अब स्कैमर्स भी उठा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए कई फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स बनाए गए हैं. 

इन फर्जी साइट्स पर मोबाइल, लैपटॉप्स, टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स को काफी डिस्काउंट के साथ बेचने का दावा किया जा रहा है. इन डील्स को देखकर कस्टमर्स ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं और उनके पैसे साइबर क्रिमिनल तक पहुंच जाते हैं.

Advertisement

इन फर्जी साइट्स को कई तरीकों से प्रोमोट किया जाता है. इस वजह से कई लोग इनके लालच में फंस कर पैसे गंवा देते हैं. कुछ टिप्स को फॉलो करके आप ऐसे फर्जी साइट्स के बारे में जान सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग में पैसे खोने से बच सकते हैं. 

हमेशा ऑनलाइन शॉपिंग से पहले ध्यान दे कि URL https:// से शुरू हो रहा है या नहीं. यहां s का मतलब सिक्योर है. जब आप URL में लॉक आइकन पर माउस को ले जाएंगे तो आपको साइट का सिक्योरिटी लेवल पता चल जाएगा. 

ऑनलाइन शॉपिंग हमेशा Amazon, Flipkart, ShopClues, Pepperfry और दूसरे पॉपुलर वेबसाइट से ही करें. आपका एंटी-वायरस फायरवाल अप-टू-डेट होना चाहिए. किसी अंजान साइट या व्यक्ति के बताए ऐप को कभी डाउनलोड ना करें.

मैसेज में मिले किसी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें. अपने अकाउंट के पासवर्ड को लगातार चेंज करते रहे. अपने बैंक डेटा को किसी के साथ वॉट्सऐप, फेसबुक पर शेयर ना करें.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement