Apple के Siri की एक खामी, अब यूजर्स को देने पड़ रहे 869 करोड़ रुपये, ये है पूरा मामला?

Apple ने एक कोर्ट केस के सेटेलमेंट के बाद यूजर्स को रकम भेजनी शुरू कर दी है. यह रकम 95 मिलियन डॉलर (करीब 869 करोड़ रुपये) है और एलिजिबल यूजर्स को अपना-अपना हिस्सा मिलेगा. इसकी शुरुआत अमेरिका में हो चुकी है. इस केस में यूजर्स ने आरोप लगाए थे कि वह बिना परमिशन के यूजर्स की बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा था.

Advertisement
Apple Siri यूजर्स को मिलेगी रकम. (File Photo: AFP) Apple Siri यूजर्स को मिलेगी रकम. (File Photo: AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

अमेरिका में कई ऐपल यूजर्स के बैंक अकाउंट में अचानक रुपये आने लगे हैं. दरअसल, iPhone यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट Siri के प्राइवेसी से जुड़े एक केस में सेटलमेंट हुई थी. केस सेटेलमेंट के लिए Apple ने 95 मिलियन डॉलर (करीब 869 करोड़ रुपये) जारी किए हैं, जिसके बाद अमेरिका के कई iPhone यूजर्स के बैंक अकाउंट में रकम मिलने लगी है और जल्द ही सभी को मिल जाएगी.  

Advertisement

दरअसल,  Apple पर आरोप लगे थे कि वह Siri की मदद से बिना परमिशन के यूजर्स की बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा था. इसके बाद कोर्ट में मामला पहुंचा.

सेटलमेंट के लिए सहमति जताई थी

अमेरिकी कंपनी ने किसी भी तरह की गलती से इनकार करते हुए पिछले साल ही केस को सेटल करने के लिए सहमति जताई. इसके बाद कंपनी ने साल 2025 के मध्य में क्लेम स्वीकार किए थे. 

कई लोगों को अभी भी करना होगा इंतजार

9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि जिन एलिजिबल यूजर्स ने समय पर क्लेम फाइल किया था, उनके बैंक अकाउंट या पेमेंट ऐप्स में रकम जमा हो रही है. वहीं जिन यूजर्स ने ऑप्शनल पेमेंट ऑप्शन चुना था, उन लोगों को अभी सेटलमेंट राशि मिलने का इंतजार करना होगा. 

2019 में एक केस दायर किया गया था

Advertisement

दरअसल, साल 2019 में एक केस दायर किया गया था, जिसमें दावा किया था कि Siri के अनजाने में एक्टिव होने जाने का मुद्दा सामने आया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स ने इसके बारे में जानकारी दी थी. 

इन लोगों को मिलेगी रकम 

  • एलिजिबिलटी के लिए यूजर्स के पास 17 सितंबर 2014 से लेकर 31 दिसंबर 2024 के बीच कम से कम एक Siri सपोर्टेड Apple डिवाइस होना जरूरी है. 
  • यूजर्स को ये भी साबित करना था कि इस ड्यूरेशन के दौरान Siri उनकी मर्जी के बिना एक्टिव हुआ था.  
  • इसके बाद कंपनी की तरफ से बताए गए प्रोसेस को पूरा करना था और पेमेंट के लिए डिटेल्स देनी थी. 

Apple Siri क्या है? 

Apple Siri, असल में एक वॉयस असिस्टेंट है. यह यूजर्स की वॉयस कमांड पर काम करता है. यह iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, HomePod जैसे Apple डिवाइसों में आता है.

Siri की मदद से वॉयस कमांड देकर कॉल, मैसेज, अलार्म और रिमांड आदि को सेट किया जा सकता था. म्यूजिक प्ले करना या मौसम आदि कि जानकारी मांग सकते थे. Siri यूजर्स को स्मार्ट-होम के तहत आने वाले डिवाइस पर कंट्रोल मिलता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement