WhatsApp ने काफी दिन पहले हिंट दे दिया था कि ये disappearing मैसेज में कई और भी फीचर्स जोड़ रहा है. अब खबर आ रही है कि ये इस फीचर में और भी लिमिटेड टाइम फ्रेम ऐड करने वाला है. Facebook स्वामित्व कंपनी WhatsApp ने पिछले साल disappearing मैसेज फीचर को लॉन्च किया था.
ये फीचर Telegram के disappearing messages ऑप्शन जैसा ही है. इसे WhatsApp यूजर्स के लिए भी कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. अब कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें कुछ नए फीचर्स ऐड कर रही है. इस ऑप्शन को किसी चैट को ओपन करके टर्न ऑन या ऑफ किया जा सकता है.
इसके ऑन या ऑफ करने के लिए उन्हें चैट ओपन करके कॉन्टैक्ट के नाम या नंबर पर क्लिक करना होता है. इसके बाद disappearing messages फीचर पर क्लिक कर सकते हैं. ये फीचर एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स के सेंड किए मैसेज 7 दिन में डिलीट हो जाते हैं.
अब WhatsApp इस फीचर में इस टाइम पीरियड को घटा कर 24 घंटे करने वाला है. इस बारे में वॉट्सऐप के फीचर्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo ने बताया. WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप के नए वर्जन में disappearing messages को लेकर एक नया फीचर देखने को मिला है.
इसमें 24 घंटे में भी मैसेज को गायब करने का फीचर दिया गया है. इस फीचर को फिलहाल वॉट्सऐप iOS वर्जन पर ही देखा गया है. इसको लेकर WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. उसने कन्फर्म किया है ये फीचर जल्द WhatsApp के दोनों वर्जन के लिए आएगा.
रिपोर्ट के अनुसार ये नया लिमिटेड-टाइम ऑप्शन यूजर्स को ज्यादा चॉइस देगा. WhatsApp यूजर्स के पास 7 दिन और 24 घंटे में मैसेज disappear करने का ऑप्शन रहेगा. ये ऑप्शन भी कॉन्टैक्ट के चैट ओपन करने के बाद ही आएगा.