Advertisement

टेक न्यूज़

Twitter वेरिफिकेशन के लिए कर सकते हैं आवेदन, कुछ दिनों के लिए होल्ड पर था

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 1/6

Twitter ने हाल ही में पब्लिक वेरिफिकेशन की शुरुआत की है. कुछ दिनों तक आवेदन लेने के बाद कंपनी ने इसे रोक दिया था. अब एक बार फिर से इसे शुरू कर दिया गया है. यानी लोग फिर से ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

  • 2/6

दरअसल ट्विटर ने कहा था कि कंपनी को भारी मात्रा में वेरिफिकेशन के लिए आवेदन मिले हैं. इसलिए कुछ दिनों के लिए आवेदन लेने बंद किए जा रहे हैं और इसे दुबारा शुरू किया जाएगा. अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है.

  • 3/6

गौरतलब है कि कंपनी ने 21 मई से ब्लू बैज के लिए वेरिफिकेशन ऐप्लिकेशन ऐक्सेप्ट करने शुरू किए थे. तीन साल तक कंपनी नई पॉलिसी पर काम करती रही है. तीन साल से पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोसेस रूका हुआ था. 

Advertisement
  • 4/6

पब्लिक वेरिफिकेशन के लिए इस बार नया तरीका है. कंपनी के मुताबिक ट्विटर के हर यूजर्स के अकाउंट सेटिंग्स में वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा. अगर आपके अकाउंट में ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आप कुछ समय का इंतजार कर सकते हैं. 

गौरतलब है कि अकाउंट में वेरिफिकेशन ऑप्शन दिखने का मतलब ये नहीं है कि आपका अकाउंट वेरिफाई हो ही जाएगा. इसके लिए कंपनी ने क्राइटेरिया रखा है जिसे आप फुलफिल करेंगे तो ही ब्लू बैज दिया जाएगा. 

  • 5/6

आवेदन तब ही कर पाएंगे जब आपके अकाउंट सेटिंग्स में वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट का ऑप्शन आएगा. ऑप्शन आ गया है तो आप अप्लाई कर सकते हैं. आपसे कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगी, जिनमें सरकारी फोटो आईडी कार्ड के अलावा आप कहां काम करते हैं उसका लिंक. 

  • 6/6

अप्लाई करने के बाद आप कुछ दिन इंताजर कर सकते हैं. अगर आवेदन रिजेक्ट होता है तो भी आपको बता दिया जाएगा. ऐसे में आप दुबारा 30 दिन के बाद अप्लाई कर सकेंगे. अगर ब्लू बैज मिल जाता है यानी आपका अकाउंट वेरिफाई होता है तो आप खुद अपने नाम के आगे ब्लू बैज देख सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement