Covid-19 की वजह से Google अपने ऑफिस में बदलाव करने की सोच रहा है. ये Covid-19 के बाद अपने वर्कप्लेस में बदलाव करने की सोच रहा है. इसको लेकर Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने एम्पलॉई को ईमेल भेजा है.
ईमेल में सुंदर पिचाई ने कहा है इसके 20 परसेंट स्टाफ परमानेंट बेसिस पर घर से ही काम करेंगे. जबकि 20 परसेंट स्टाफ नए ऑफिस में शिफ्ट करेंगे. बाकी 60 परसेंट स्टाफ अपने करेंट लोकेशन से काम करेंगे. पिचाई ने मेल में लिखा है वो हाइब्रिड वर्क वीक में शिफ्ट करेंगे.
हाइब्रिड वर्क वीक में Googlers तीन दिन ऑफिस से काम करेंगे जबकि बाकी के दो दिन वो वहां से काम कर सकते हैं जहां से उन्हें लगता है वो बेस्ट वर्क कर सकते हैं. इसमें कई ऐसे रोल्स भी होंगे जिसमें काम के नेचर की वजह से उन्हें साइट पर वीक में तीन दिन से ज्यादा काम करना पड़ सकता है.
Google साल में 4 ऐसे वीक ऑफर करेगा जिसमें स्टाफ मैनेजर के अप्रूवल के बाद कही से भी काम कर सकते हैं. MountainView के अनुसार इस आईडिया से टेक जायंट कंपनी सभी को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और हॉलिडे ट्रैवल देना चाहती है.
कोरोना की वजह से हमारे काम करने का तरीका बदल गया है. अभी वर्क फ्रॉम होम का प्रचलन काफी है. माना जा रहा है स्थिति में जैसे बदलाव आएगा Google जैसे बड़े ऑर्गेनाइजेशन हाइब्रिड ऑफिस मॉडल पर काम करेंगे.
Facebook और Twitter हमेशा के लिए वर्क फ्रॉम होम पर जोर दे रहे हैं. पिचाई ने कहा काम का भविष्य फ्लेक्सिबिलिटी है. नए चेंज से एम्पलॉई अपना बेस्ट दे पाएंगे. हाल में ही सुंदर पिचाई ने कोविड महामारी को देखते हुए भारत के लिए मदद का ऐलान किया था.