Reliance AGM 2021 का आयोजन 24 जून दोपहर 2 बजे से किया जाएगा. इस 44वें एनुअल जनरल मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग हर साल की तरह इस साल भी यूट्यूब के जरिए किए जाने की पूरी उम्मीद है. इस साल AGM में 5G संबंधित कई घोषणाएं की जा सकती हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लो-कॉस्ट Jio 5G फोन, Jio 5G सर्विस लॉन्च डेट और JioBook समेत कुछ और घोषणाएं कर सकते हैं.
पिछले साल रिलायंस जियो रिलायंस जियो ने घोषणा की थी कि कंपनी ने Jio 5G फोन भारत में लॉन्च करने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है. यानी अपकमिंग Jio 5G फोन एंड्रॉयड पर चलेगा और ये देश के सबसे सस्ते 5G फोन्स में से एक हो सकता है.
कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि Jio 5G फोन की कीमत 2,500 रुपये तक हो सकती है. फिलहाल देश में सबसे सस्ते 5G फोन की कीमत 13,999 रुपये है. ऐसे में जियो अगर वाकई में 2,500 रुपये का 5G फोन लाता है तो लाखों 2G यूजर्स को सीधे 5G में शिफ्ट होने में मदद मिलेगी.
पिछले साल दिसंबर में रिलायंस की ओर से जानकारी दी गई थी कि जियो 5G सर्विसेज को मिड 2021 तक रोलआउट किया जाएगा और ये समय ठीक तरीके से रिलायंस AGM 2021 के साथ मैच कर रहा है. कंपनी ने अपने 5G ट्रायल्स में 1Gbps की स्पीड पहले ही अचीव कर ली है.
जियो ने कहा है कि उसने कंप्लीट 5G सॉल्यूशन क्रिएट कर लिया है और कंपनी की योजना 100 प्रतिशत घरेलू टेक्नोलॉजी और सॉल्यूशन्स का इस्तेमाल करने की है. जियो ने मुंबई में इसी हफ्ते अपने खुद के हार्डवेयर से 5G फील्ड ट्रायल्स की शुरुआत की है. AGM के दौरान Jio 5G प्लान्स की भी घोषणा की जा सकती है.
Jio 5G phone और Jio 5G सर्विस के साथ ही लो-कॉस्ट JioBook लैपटॉप देखने को भी मिल सकता है. मार्च में जियोबुक के कथित स्पेसिफिकेशन्स लीक भी हुए थे. सामने आई जानकारी के मुताबिक ये कस्टम एंड्रॉयड वर्जन पर चलेगा और इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया जा सकता है. साथ ही इसे 2GB/32GB और 4GB/64GB वेरिएंट में उतारा जा सकता है. हालांकि, इन घोषणाओं की पुष्टि के लिए AGM का इंतजार करना होगा.