Realme Pad भारत में आज पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. ये कंपनी का भारत में पहला टैबलेट है. इसे पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार में उतारा गया है. ग्राहक इसे Wi-Fi-only या Wi-Fi + 4G वेरिएंट में खरीद पाएंगे. इस टैब में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मौजूद है.
Realme Pad के Wi-Fi ओनली ऑप्शन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है और इसे केवल 3GB + 32GB वेरिएंट में पेश किया गया है. इसी तरह Wi-Fi + 4G ऑप्शन को भी 3GB + 32GB वेरिएंट में ही उतारा गया है और इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी है. वहीं, Wi-Fi + 4G ऑप्शन वाले टॉप 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है.
ग्राहक इन तीनों ही वेरिएंट्स को रियल गोल्ड और रियल ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इस नए टैबलेट की बिक्री आज यानी 16 सितंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और मेजर ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद पाएंगे. हालांकि, आज के लिए सेल में केवल Wi-Fi + 4G मॉडल्स ही उपलब्ध होंगे. Wi-Fi ओनली वेरिएंट की सेल को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है.
ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक कार्ड या इजी EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए Realme Pad खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
Realme Pad के स्पेसिफिकेशन्स
ये टैबलेट एंड्रॉयड 11 बेस्ड कस्टम स्किन पर चलता है और इसमें 10.4-इंच WUXGA+ (2,000x1,200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है. इसके फ्रंट में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है.
Realme Pad में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ चार डायनैमिक स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें नॉयज कैंसिलेशन इनेबल करने के लिए डुअल माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं. इस टैब की बैटरी 7,100mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.