Advertisement

टेक न्यूज़

Realme GT फ्लैगशिप फोन 4 मार्च को होगा लॉन्च, Redmi NOte 10 सीरीज की भी लॉन्चिंग इसी दिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • 1/6

Realme GT 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग के लिए ऑफिशियल डेट की घोषणा रियलमी ने कर दी है. इससे पहले रियलमी VP Xu Qi Chase ने इस फोन के चीन वाले लॉन्च डेट की जानकारी दी थी. रियलमी VP ने वीबो पर इनवाइट पोस्ट करते हुए लिखा था कि Realme GT 5G को 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इसी दिन इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग भी की जाएगी. खास बात ये है कि रियलमी का बड़ा कंपीटिटर शाओमी भी अपनी Redmi Note 10 सीरीज की भी ग्लोबल लॉन्चिंग 4 मार्च को ही कर रहा है.

  • 2/6

Realme GT 5G की बात करें तो ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन नई GT सीरीज का हिस्सा होगा और इसका कोडनेम Realme Race है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा.

  • 3/6

इस डिवाइस को रियर पैनल में GT ब्रांडिंग के साथ TENAA पर भी स्पॉट किया जा चुका है. Realme GT स्मार्टफोन के लीक्ड इमेज से ये पता चला था कि ये ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. जानकारी ये भी मिली है कि Realme GT 5G लेदर और ग्लास वर्जन भी आएगा.

Advertisement
  • 4/6

Realme GT को भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि इसे BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नही मिली है. 

  • 5/6

फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के अलावा Realme GT में 12GB रैम, 256GB स्टोरेज, 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले भी दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही इसमें 5,000mAh बैटरी और 125W UltraDart फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है.

  • 6/6

साथ ही आपको बता दें 4 मार्च को ही शाओमी द्वारा Redmi Note 10 सीरीज की भी लॉन्चिंग की जा रही है. ये भी ग्लोबल डेब्यू इवेंट होगा. ग्लोबल डेब्यू के साथ ही इस सीरीज को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement