Advertisement

टेक न्यूज़

Realme के दो नए फोन और एक लैपटॉप भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • 1/6

Realme GT 5G, Realme GT Master Edition और Realme Book Slim को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. Realme GT 5G और GT Master Edition कंपनी के लेटेस्ट 5G फोन्स हैं. वहीं, Realme Book Slim कंपनी का भारत में पहला लैपटॉप होगा. Realme GT 5G कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा.

  • 2/6

Realme GT 5G, Realme GT Master Edition और Realme Book Slim को एक वर्चुअल लॉन्च इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक के जरिए की जाएगी.

  • 3/6

कीमतों की बात करें तो Realme GT 5G की कीमत फिलहाल नहीं बताई गई है लेकिन, रियलमी इंडिया CEO माधव सेठ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये बताया था कि फोन की कीमत 30,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक रखी जा सकती है. वहीं, चीन में इसे CNY 2,799 (लगभग 32,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

Advertisement
  • 4/6

इसी तरह Realme GT Master Edition की बात करें तो चीन में इसे CNY 2,399 (लगभग 27,500 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. फिलहाल इसकी भारतीय कीमत को लेकर कोई हिंट नहीं मिला है. वहीं, Realme Book Slim के बारे में कहा जा रहा है कि इसे भारत में 55,000 रुपये से ज्यादा में उपलब्ध कराया जाएगा.

  • 5/6

Realme GT 5G को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. वहीं, Realme GT Master Edition स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर के साथ आएगा. ये एडिशन सपेशल Naoto Fukasawa वाले डिजाइन के साथ आएगा.

  • 6/6

Realme Book Slim की बात करें तो ये लाइटवेट डिजाइन वाला होगा और इसमें 2K डिस्प्ले मिलेगा. कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि इसमें Thunderbolt 4 पोर्ट होगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement