Advertisement

टेक न्यूज़

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo F19 भारत में आज होगा लॉन्च, ऐसे देखें LIVE

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • 1/6

Oppo आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन F19 को लॉन्च करने जा रहा है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक टीजर पेज जारी किया गया है और यहां बताया गया है कि Oppo F19 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, एक पंच होल डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा.

  • 2/6

Oppo F19 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इसमें स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान भी मौजूद रहेंगे. इस वर्चुअल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ओप्पो इंडिया के यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी.

  • 3/6

ओप्पो ने अब तक ये कंफर्म कर दिया है कि F19 स्मार्टफोन में पंच-होल सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फुल-HD+ रिजोल्यूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा.

Advertisement
  • 4/6

जारी टीजर बैनर से ये भी पता चला है कि वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे फोन के लेफ्ट साइड में मौजूद होगा. बैनर में फोन ब्लू कलर में नजर आ रहा है. उम्मीद है कि इसके और भी कलर ऑप्शन्स लॉन्च होंगे.

  • 5/6

Oppo F19 में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. कंपनी का दावा है कि इसे महज 5 मिनट चार्ज करने पर 5.5 घंटे का टॉक-टाइम यूजर्स को मिलेगा.

  • 6/6

Oppo F19 अपनी सीरीज का तीसरा फोन होगा. इससे पहले भारत में Oppo F19 Pro+ 5G और F19 Pro को भी देश में लॉन्च किया जा चुका है. Oppo F19 Pro की शुरुआती कीमत 21,490 रुपये है और Oppo Pro+ 5G की कीमत 25,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement