Advertisement

टेक न्यूज़

Jio vs Vi vs Airtel: ये हैं 150 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • 1/7

Jio, Airtel और Vi अपने 150 रुपये के अंदर मिलने वाले प्रीपेड प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करते हैं. साथ ही ये कंपनियां इनमें से कुछ प्लान्स में ज्यादा डेटा और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स का फ्री एक्सेस भी देती हैं. ऐसे में हम यहां आपको इन कंपनियों के कुछ अच्छे बजट रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

  • 2/7

150 रुपये के अंदर जियो के बेस्ट प्लान्स

जियो के पास एक 149 रुपये का प्रीपेड प्लान है. इसमें कंपनी रोज 1GB डेटा देती है और अनलिमिटेड कॉलिंग भी देती है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है. कंपनी का ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

  • 3/7

वैसे आपको बता दें अगर आप 50 रुपये और खर्च करेंगे तो कंपनी का 199 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं. जियो का ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

Advertisement
  • 4/7

150 रुपये के अंदर एयरटेल के बेस्ट प्लान्स 
एयरटेल के पास भी 149 रुपये वाला एक प्लान है. हालांकि, कंपनी अपने इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान केवल 2GB डेटा ऑफर करती है. डेटा के अलावा ग्राहकों को इस प्लान में 300SMS और ऐमेजॉन प्राइम वीडियो का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है. ये फ्री सब्सक्रिप्शन 30 दिन के लिए ग्राहकों को मिलता है. साथ ही प्लान में फ्री हेलोट्यून्स, फ्री Airtel Xstream और विंक म्यूजिक ऐप का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है.

 

  • 5/7

वैसे अगर आप 50 रुपये और खर्च करेंगे तो जियो की तरह Airtel का 199 रुपये वाला प्लान खरीद पाएंगे. इस प्लान में ग्राहकों को 24 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 1GB डेटा ऑफर किया जाता है. बाकी के फायदे ऊपर बताए गए प्लान्स की ही तरह हैं.

  • 6/7

150 रुपये के अंदर Vi के बेस्ट प्लान्स

एयरटेल और जियो की ही तरह Vi के पास भी 149 रुपये वाला प्लान है. इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा (ऐप/वेब रिचार्ज पर 1GB एडिशनल डेटा), अनलिमिटेड कॉलिंग, 300SMS और 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. साथ ही इसमें Vi Movies & TV Basic का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है.

Advertisement
  • 7/7

कंपनी के पास एक 148 रुपये वाला प्लान भी है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100SMS दिए जाते हैं. हालांकि, ये प्लान 18 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. बाकी कंपनियों की तरह ग्राहक 50 रुपये ज्यादा देकर Vi का भी 199 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं. इसमें कंपनी रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS देती है. यहां Vi movies and TV का भी एक्सेस दिया जाता है. ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement