Advertisement

टेक न्यूज़

Realme के नए ब्रैंड DIZO ने किया भारत में डेब्यू, सस्ते ऑडियो प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च

साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • 1/7

Realme के टेक लाइफ सब-ब्रैंड DIZO ने भारत में डेब्यू कर लिया है और इसके ब्रैंड के तहत दो नए प्रोडक्ट्स- DIZO GoPods D ईयरबड्स और DIZO वायरलेस नेकबैंड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.

  • 2/7

DIZO GoPods D की कीमत भारत में 1,599 रुपये रखी गई है. हालांकि, पहली सेल में इसकी बिक्री 1,399 रुपये होगी. वहीं, दूसरी तरफ DIZO वायरलेस की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. हालांकि, इसे ग्राहक पहली सेल में 1,299 रुपये में खरीद पाएंगे.

  • 3/7

DIZO GoPods D की बिक्री 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से होगी. इसे ग्राहक ब्लैक और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं, DIZO वायरलेस की सेल 7 जुलाई से शुरू की जाएगी. इसे फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से ऑरेंज, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन ऑप्शन में ग्राहक खरीद सकेंगे.

Advertisement
  • 4/7

DIZO GoPods D और DIZO Wireless के स्पेसिफिकेशन्स

DIZO GoPods D की बात करें तो इसमें इन-ईयर डिजाइन दिया गया है. बड्स में टैप कर यूजर्स म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करने और कॉल्स रिसीव/कट जैसे काम कर सकते हैं. ये TWS ईयरफोन्स IPX4 सर्टिफाइड वाटर-रेसिस्टेंस हैं.

  • 5/7

DIZO GoPods D में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही इनमें एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन (ENC) का भी फीचर दिया गया है. ये कॉल्स के दौरान एंबिएंट नॉयज को खत्म करता है. इस डिवाइस में गेमिंग के दौरान स्मूद ऑडियो सिक्रोनाइजेशन के लिए 110ms लो-लैटेंसी का फीचर भी मौजूद है.

  • 6/7

DIZO GoPods D चार्जिंग केस की बैटरी 400mAh की है और बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है. दावे के मुताबिक, बड्स से 5 घंटे तक की और केस के साथ 20 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. इस डिवाइस में क्विक चार्ज का भी सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
  • 7/7

DIZO Wireless की बात करें तो ये नेकबैंड स्टाइल वाले ईयरफोन्स हैं. इनमें डुअल-कलर्स देखने को मिलेंगे. इन बड्स को इस्तेमाल में ना होने पर मैग्नेटिक तरीके से अटैच भी किया जा सकता है. इनमें 11.2mm ड्राइवर्स, ENC, IPX4 वाटर रेसिस्टेंस और 88ms लो लैटेंसी फीचर दिया गया है. इसकी बैटरी 150mAh और 17 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement