Advertisement

टेक न्यूज़

Bluetooth कॉलिंग के साथ Crossbeats की नई स्मार्टवॉच Ignite S4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • 1/6

Crossbeats ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस नई स्मार्टवॉच का नाम कंपनी ने Crossbeats Ignite S4 रखा है. इस स्मार्टवॉच को Ignite 3 के अगले वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टवॉच को कंपनी की वेबसाइट पर एक्सक्लूसिवी उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 4,999 रुपये रखी है. 

  • 2/6

Crossbeats ने को-फाउंडर Archit Agarwal ने बताया कि उनका ये लेटेस्ट डिवाइस Blood Glucose, ट्रैकिंग हार्ट रेट और SpO2 जैसे कई हेल्थ-रिलेटेड फीचर्स के साथ आता है. Ignite S4 यूजर्स को लोकेशन शेयर करने की परमिशन देता है. ये वॉयस असिस्टेंट एनेबल्ड है. 

  • 3/6

Crossbeats Ignite S4 के स्पेसिफिकेशन्स 

Crossbeats Ignite S4 में 1.8-इंच की IPS HD स्क्रीन दी गई है. इसकी स्क्रीन 3D कर्व्ड है. इस स्मार्टवॉच को  18 प्राइमरी वॉच फेस के साथ लॉन्च किया गया था. इसमें इनबिल्ट मल्टीस्पोर्ट ट्रेनिंग फीचर दिया गया है. 

Advertisement
  • 4/6

इस वॉच में वॉयस कॉलिंग के साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, रिमोट कैमरा, स्प्लिट स्क्रीन, कैलकुलेटर, लोकेशन शेयरिंग, वॉयस असिस्टेंट, वेदर और म्यूजिक कंट्रोल के अलावा कई और स्मार्ट फीचर्स दिए गए है. इसमें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है. 

  • 5/6

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक चलती है. 

  • 6/6

आपको बता दें कि Crossbeats ने इससे पहले Ignite Pro सीरीज को लॉन्च किया था. इसमें Ignite S3 Pro भी शामिल है. ये एक अफोर्डेबल ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है. इसमें स्प्लिट स्क्रीन और वॉलेट फीचर्स दिए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement