ऐमेजॉन इंडिया पर मिलेगा Redmi 9, जानें लॉन्च डेट और फीचर्स

भारत में 27 अगस्त को Redmi 9 लॉन्च किया जाएगा. ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर माइक्रो साइट तैयार की गई है और इसे ऐमेजॉन पर भी बेचा जाएगा.

Advertisement
Redmi 9/Sudhanshu/Twitter Redmi 9/Sudhanshu/Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • Redmi 9C से मिलता जुलता ही होगा Redmi 9
  • कंपनी ने दावा किया है कि इससे गेमिंग भी की जा सकेगी
  • ऐमेजॉन इंडिया पर इस फोन के लिए माइक्रोसाइट तैयार

Xiaomi भारत में 27 अगस्त को एक नया स्मार्टफ़ोन Redmi 9 लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी ने माइक्रोसाइट तैयार कर लिया है. इस फ़ोन को ऐमेजॉन इंडिया वेबसाइट के ज़रिए बेचा जाएगा ये क्लियर हो चुका है.

इस माइक्रोसाइट पर Redmi 9 के कुछ ख़ास फ़ीचर्स के बारे में भी बाताया और हाईलाइट किया गया है. आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन Redmi 9C से मिलता जुलता ही है. इस फ़ोन को मलेशिया में कंपनी ने कुछ ही महीने पहले लॉन्च किया है.

Advertisement

ऐमेजॉन इंडिया पर Redmi 9 के लिए बनाए गए माइक्रोसाइट में लिखा है कि इस फ़ोन में हाइपर इंजन गेम टेक्नलॉलजी दी जाएगी और डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - क्रोम पर एक ही जगह देख सकेंगे अलग अलग ओटीटी प्टैफॉर्म के कंटेंट

कंपनी के टीज़र के मुताबिक़ इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी भी लॉन्ग लास्टिंग होगी और इसके कैमरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट भी दिया जाएगा.

27 अगस्त से ही ये स्मार्टफ़ोन ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकेगा. मुमकिन है इस फ़ोन के साथ कंपनी कुछ डिस्काउंट ऑफर्स या डेटा ऑफ़र का भी ऐलान करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement