कल से शुरू होगी Realme की सेल, फोन, वॉच, हेडफोन पर 60% तक छूट

Realme ने हाल ही में रियलमी यूथ डेज सेल की घोषणा की थी. इस सेल की शुरुआत कल यानी 24 अगस्त से होने जा रही है और ये 28 अगस्त तक जारी रहेगी.

Advertisement
Realme X2 Pro Realme X2 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • ये सेल 28 अगस्त तक जारी रहेगी
  • ग्राहक Realme 6 को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे
  • Realme Buds Wireless 1,599 रुपये में

Realme ने हाल ही में रियलमी यूथ डेज सेल की घोषणा की थी. इस सेल की शुरुआत कल यानी 24 अगस्त से होने जा रही है जो 28 अगस्त तक जारी रहेगी. सेल के दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स, ऐक्सेसरीज और वियरेबल्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट देगी.

कंपनी की वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दिया गया है. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि सेल के दिनों में हर दिन दोपहर 12 बजे फ्लैश डील्स भी ग्राहकों को दी जाएंगी.

Advertisement

सेल में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक Realme 6 को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में, Realme X को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में, Realme X2 Pro को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में और Realme X50 Pro को 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Realme C15 vs Redmi 9 Prime: कौन बेहतर बजट फोन?

इसी तरह रियलमी की यूथ डेज सेल में Realme Buds Wireless 1,599 रुपये में और Realme 30W Dart Charge 10000mAh पावर बैंक 1,899 रुपये में उपलब्ध होगा.

ग्राहक सेल के दौरान Realme backpack को 1,499 रुपये में, Realme Band को 1,299 रुपये में और Realme Watch को 3,499 रुपये में खरीद पाएंगे.

कुछ दूसरे ऑडियो डिवाइसेज की बात करें तो ग्राहक Realme Buds Air को 3,899 रुपये और Realme Buds Air Neo को 2,499 रुपये में खरीद पाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement