iPhone खरीदने में ना करें जल्दबाजी, हो सकते हैं सस्ते, इस वजह से घटेगी कीमत

iPhone Price Cut: नया iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ दिनों का और इंतजार करना चाहिए. जल्द ही iPhone की कीमतों में कटौती हो सकती है. इसकी वजह iPhone 17 सीरीज का लॉन्च होना होगा. कंपनी अगले महीने की शुरुआत में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर रही है, जिसके बाद iPhone 16 सीरीज की कीमत कम होगी.

Advertisement
iPhone 16 फिलहाल 79,900 रुपये में आता है. (Photo: ITG) iPhone 16 फिलहाल 79,900 रुपये में आता है. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

Apple ने अपने अपकमिंग इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी का Awe Dropping इवेंट 9 सितंबर को लॉन्च होगा, जिसमें चार नए iPhone लॉन्च होंगे. नए फोन्स, वॉच और ईयरबड्स के लॉन्च होने के साथ ही ऐपल हर बार की तरह ही इस बार भी कई डिवाइसेस को डिस्कंटीन्यू करेगा. 

9 सितंबर को होने वाले ऐपल इवेंट में कंपनी चार फोन्स- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च कर सकती है. हालांकि, ऐपल के कई डिवाइसेस का सफर इस इवेंट से खत्म हो जाएगा.

Advertisement

यानी कंपनी इन डिवाइसेस को डिस्कंटीन्यू कर देगी. इसका मतलब ये है कि ब्रांड इन डिवाइसेस का प्रोडक्शन बंद कर देगा. बचे हुए मॉडल्स को कंपनी सेल करेगी, लेकिन इनकी नई यूनिट तैयार नहीं की जाएगी. साथ ही कुछ फोन्स की कीमत भी कम होगी. 

पुराने फोन्स की कीमत होगी कम

पिछले ट्रेंड्स को देखें, तो Apple इस बार iPhone 15 और iPhone 15 Plus को डिस्कंटीन्यू कर सकता है. हालांकि, आप इन डिवाइसेस को इसके बाद भी खरीद पाएंगे. ये कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं मिलेंगे, लेकिन दूसरे प्लेटफॉर्म्स और रिटेलर्स इन फोन्स की सेल जारी रखेंगे, जहां आपको अच्छा डिस्काउंट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 की लॉन्च डेट कन्फर्म, आएगा ऐपल का खास फोन

इसके बाद iPhone 16E, iPhone 16 और iPhone 16 Plus ब्रांड के सबसे सस्ते फोन होंगे. कंपनी हर साल की तरह ही इस बार भी स्टैंडर्ड मॉडल्स को सस्ता कर सकती है. ब्रांड अपने स्टैंडर्ड मॉडल्स की कीमत लगभग 10 हजार रुपये तक कम करता है. इसका मतलब है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus सस्ते भी हो सकते हैं. फिलहाल आपको फोन खरीदने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

कौन-कौन से मॉडल होंगे डिस्कंटीन्यू?

नए मॉडल्स की लॉन्च के साथ ही ब्रांड प्रो मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू करता है. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कंपनी iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max से रिप्लेस करेगी. इसके अलावा Apple Watch Series 10 और Watch Ultra 2 भी डिस्कंटीन्यू हो सकती हैं. ब्रांड AirPods Pro (2 जनरेशन) का प्रोडक्शन भी बंद कर सकता है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 लॉन्च से पहले iPhone 16 Price Drop, सिर्फ इतने में खरीद सकते हैं

ऐसा कोई पहली बार नहीं होगा. कंपनी हर साल अपने कुछ प्रोडक्ट्स को डिस्कंटीन्यू करती है. उनकी जगह नए मॉडल्स लेते हैं. इस बार डिस्कंटीन्यू होने वाले डिवाइसेस की लिस्ट में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 2 और AirPods Pro (2 जनरेशन) शामिल हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement