Tesla और Space X के फाउंडर Elon Musk बने Daddy DotCom

Tesla Founder Elon Musk ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है. अब ये किसी को पता नहीं कि इसकी वजह क्या है. इतना ही नहीं उन्होंने लिखा है कि ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर लिया है. 

Advertisement
Elon Musk (File Photo) Elon Musk (File Photo)

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

Tesla और Space X के फाउंडर एलोन मस्क ट्विटर पर काफी पॉपुलर हैं. अजीबोगरीब ट्वीट की वजह से वो काफी चर्चा में रहते हैं. इतना ही नहीं कंपनी के शेयर होलडर्स इनके इस रवैये से नाखुश रहते हैं. एक बार फिर से अब वो ट्विटर पर अपना नाम बदल कर सुर्खियों में हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपना नाम बदल कर Daddy DotCom कर लिया है.

Advertisement

Elon Musk ने ट्विटर पर नाम चेंज करने से पहले एक ट्वीट करके कहा था कि वो उन्होंने ट्विटर अकाउंट डिलीट कर लिया है. अब ये भी अजीब है कि ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के बाद ट्वीट कैसे किया जा सकता है. जाहिर है उन्होंने ट्विटर अकाउंट डिलीट नहीं किया है और वो अब तक ट्विटर पर हैं. फिलहाल वो ट्विटर पर Daddy DotCom के नाम से है.

गौरतलब है कि Elon Musk ने बड़ी चालाकी से अपना ट्विटर यूजरनेम नहीं बदला है. क्योंकि अगर यूजर नेम बदल लेते तो मुमकिन है वो यूजर नेम किसी और यूजर को अलॉट हो सकता था. लेकिन ट्विटर पर नाम बदलने की कोई लिमिट नहीं है. हालांकि उन्होंने अपने नाम बदलने की कोई वजह नहीं दी है.

Daddy Dot Com एक बेसिक वेबसाइट है जहां पेरेंटहुड से जुड़ी जानकारियां हैं. ये कोई पॉपुलर वेबसाइट नहीं है. ट्विटर पर एलोन मस्क के फॉलोअर्स उनसे नाम बदलने की वजह भी पूछ रहे हैं. Elon Musk ने ट्विटर पर नाम बदलने के अलावा प्रोफाइल फोटो भी बदली है. अब प्रोफाइल फोटो को पूरी तरह से ब्लैक कर दिया है. ट्विटर पर Elon Musk के 27 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो यहां ऐक्टिव भी रहते हैं.

Advertisement

आपको बदा दें कि यह पहला मौका नहीं है जब एलॉन मस्क ने ट्विटर पर अपना नाम बदला है. इससे पहले उन्होंने फरवरी में ट्विटर पर उन्होंने अपना नाम Elon Musk की जगह Elon Tusk कर लिया था. हालांकि तब उन्होंने एक वायरल मीम को देखते हुए नाम बदला था. इस बार की क्या वजह है शायद उनके अगले ट्वीट से पता चलेगा. लेकिन अब तक उन्होंने उसके बाद कोई ट्वीट नहीं किया है. 

ट्विटर पर नाम बदलने के मामले में कुछ समय पहले ही ऐपल के सीईओ टिम कुक भी चर्चा में आए थे. तब अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो टिम कुक को टिम ऐपल कह कर बुला रहे थे. इसके बाद टिम कुक ने भी ट्विटर पर अपना नाम बदल कर टिम कुक से टिम ऐपल कर लिया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना नाम ट्विटर पर टिम कुक कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement