यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
लॉन्च से पहले टीजर में नजर आई टोयोटा की नई Camry
टोयोटा अपनी न्यू जेनरेशन Camry को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत में इसकी लॉन्चिंग 18 जनवरी 2019 को की जाएगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये कार की आठवीं जेनरेशन होगी, वहीं देश में ये एंट्री लेवल लग्जरी सेडान की चौथी जेनरेशन होगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने कमिंग सून टैग के साथ इस कार का टीजर वीडियो रिलीज किया है.
BSNL अब अपने इस प्लान में रोज 3.71GB डेटा दे रहा है
BSNL के पास ढेरों प्रीपेड प्लान्स हैं. पिछले साल कंपनी ने प्राइवेट कंपनियों जैसे वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल और जियो के 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से मुकाबला करने के लिए अपना 485 रुपये का प्लान उतारा था. इस प्रीपेड प्लान में अब तक 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB डेटा दिया जाता था. हालांकि अब कंपनी के बंपर ऑफर के तहत इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 3.71GB डेटा जा रहा है.
लॉन्च से पहले Realme के नए बजट स्मार्टफोन की खूबियां LEAK
करीब 6 महीने पहले ही भारत में अपनी शुरुआत करने वाली चीनी कंपनी Realme तेजी से भारतीय बाजार में पकड़ बना रही है. ये कंपनी भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Xiaomi को बराबरी से टक्कर दे रही है. फिलहाल कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में Realme 1, Realme 2, Realme 2 Pro, Realme C1, और Realme U1 जैसे स्मार्टफोन्स हैं. ये सभी स्मार्टफोन्स बजट स्मार्टफोन्स हैं. इसमें से Realme U1 की लॉन्चिंग हाल ही में हुई है. अब कंपनी के नए स्मार्टफोन Realme A1 की जानकारियां सामने आईं हैं.
Huawei P Smart (2019) लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
चीनी स्मार्टफोन मेकर Huawei ने अपने P-सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन Huawei P Smart (2019) की घोषणा की है. इस नए स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें वाटर ड्रॉप नॉच स्क्रीन और डुअल रियर कैमरा दिया गया है.
दुनिया का पहला 5 रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन जनवरी में हो सकता है लॉन्च
Nokia 9 PureView ये वो स्मार्टफोन है जो पिछले काफी दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है और टेक जगत में इसकी लॉन्चिंग के लिए इंतजार हो रहा है. अब खबर मिली है कि दुनिया का पहला पांच रियर कैमरे वाला ये स्मार्टफोन जनवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. पहले ये खबर थी कि नोकिया ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल इसे इस साल के नए फ्लैगशिप के तौर पर उतार सकता है. हालांकि बाद में इसकी लॉन्चिंग में प्रोडक्शन संबंधी दिक्कतों के चलते देर हो गई.
aajtak.in