भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Redmi Band, हुआ स्पॉट

Xiaomi के Redmi Band को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
Redmi Band Redmi Band

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

Redmi Band को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था. अब शाओमी के इस बजट फिटनेस ट्रैकर को भारतीय बाजार में उतारे जाने की संभावना है. इस डिवाइस को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन दिया जा चुका है और अब इसे ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. यहां फिटनेस बैंड का मॉडल नंबर HMSH01GE है, जोकि BIS साइट पर लिस्टेड Redmi Band जैसा ही है.

Advertisement

अगर रेडमी फिटनेस बैंड को भारतीय बाजार में उतारा जाता है तो इसका मुकाबला रियलमी बैंड से रहेगा. शाओमी इसे भारत में Mi Band की तुलना में सस्ती कीमत में उतार सकता है. याद के तौर पर बता दें इस डिवाइस को RMB 99 (लगभग 1,060 रुपये) में उतारा गया था. भारत में इसी कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp: WHO अब हिंदी में दे रहा है कोरोना से जुड़ी जानकारियां

Redmi बैंड के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.08-इंच रेक्टेंगुलर कलर डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 5 स्पोर्ट मोड्स सपोर्ट के साथ हार्ट रेट सेंसर भी मौजूद है. इस फिटनेस बैंज स्लीप मॉनिटर भी मौजूद है. इसे चार कलर ऑप्शन- ऑरेंज, ऑलिव ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में उतारा गया है.

ये रेडमी बैंड डायरेक्ट USB चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद इसे 14 दिनों तक चलाया जा सकता है. हालांकि, इस फिटनेस बैंड में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए NFC सपोर्ट नहीं दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement