Advertisement

टेक्नोलॉजी

BSNL ब्रॉडबैंड यूजर्स ऐसे उठाएं 4 महीनों की फ्री सर्विस का फायदा

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • 1/7

BSNL द्वारा देशभर के अपने यूजर्स को 4 महीने की फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस ऑफर कर रहा है. सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा ये ऑफर उन सब्सक्राइबर्स को दिया जाएगा जो ब्रॉडबैंड, DSL, भारत फाइबर,  BBoWi-Fi ब्रॉडबैंड प्लान या लैंडलाइन प्लान के लिए लॉन्ग टर्म एडवांस रेंटल प्लान्स को सब्सक्राइब करेंगे.

  • 2/7

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने ये जानकारी दी है कि जो सब्सक्राइबर्स ब्रॉडबैंड, DSL, भारत फाइबर,  BBoWi-Fi ब्रॉडबैंड प्लान या लैंडलाइन प्लान में से किसी एक के लिए 12 महीनों का रेंटल एडवांस में देंगे उन्हें एक महीने की सर्विस फ्री मिलेगी.

  • 3/7

यानी 12 महीनों की सर्विस के लिए पेमेंट करने पर आपको 13 महीनों की सर्विस मिलेगी.

Advertisement
  • 4/7

इसी तरह जो ग्राहक 24 महीनों की लंबी अवधि के लिए पेमेंट करेंगे उन्हें 3 महीनों की सर्विस फ्री मिलेगी. यानी उन ग्राहकों को 24 महीनों की जगह 27 महीनों की सर्विस मिलेगी.

  • 5/7

इसी तरह 4 महीनों की सर्विस मुफ्त पाने के लिए सब्सक्राइबर्स को 36 महीनों की अवधि के लिए एडवांस पेमेंट करना होगा. ऐसे में ये ग्राहक कुल 40 महीनों की सर्विस का लाभ ले पाएंगे.

  • 6/7

BSNL के ग्राहकों को नए ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले उन्हें लंबे सब्सक्रिप्शन प्लान्स को खरीदना होगा. इसके लिए ग्राहकों को BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा और ऑफर बैनर पर क्लिक करना होगा.

Advertisement
  • 7/7

इसी तरह ग्राहक BSNL के टोल फ्री नंबर 18003451500 पर भी कॉल कर सकते हैं. ग्राहक इस सर्विस को नजदीकी कस्टमर सर्विस सेंटर या BSNL ऑफिस से भी खरीद सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement