Advertisement

टेक्नोलॉजी

10 साल का हुआ Android, पहले फोन में नहीं था टच स्क्रीन

साकेत सिंह बघेल
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • 1/9

दस साल पहले अगर स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का जन्म नहीं हुआ होता तो आज इतनी तेजी से स्मार्टफोन का बाजार नहीं फैलता. कल यानी 23 सितंबर को एंड्रॉयड की 10 वीं सालगिरह थी.

  • 2/9

23 सितंबर 2008 को गूगल को फाउंडर्स- सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने सबसे पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश किया था.

  • 3/9

ये फोन G1 था, जिसे गूगल, एसटीसी और टी मोबाइल ने मिलकर तैयार किया था. इसकी कीमत $399 (लगभग 29,000 रुपये) थी. इसे ही iPhone का सबसे पहला प्रतिस्पर्धी माना गया था.

Advertisement
  • 4/9

यहां हम आपको पहले एंड्रॉयड फोन के बारे में ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आपने नहीं सुनी हों.

  • 5/9

इसमें टचस्क्रीन सपोर्ट नहीं था

आज के दौरान टचस्क्रीन के बिना स्मार्टफोन की कल्पना करना मुश्किल है लेकिन G1 में ये फीचर मौजूद नहीं था. इसमें एक की-बोर्ड था और टाइप और नेविगेट के लिए ट्रैकबॉल दिया गया था.

  • 6/9

इस फोन को HTC Dream भी कहा गया था.

अमेरिका में इसे G1 के नाम से सेल किया गया था. तो बाकी बाजारों में इसकी बिक्री HTC Dream नाम से की गई थी. G1/HTC Dream को आधिकारिक तौर पर 23 सितंबर को पेश किया गया था लेकिन इसकी बिक्री जनवरी 2009 से शुरू की गई थी.

Advertisement
  • 7/9

हेडफोन जैक नहीं था.

एक ऐसी चीज जिसे एंड्रॉयड ने ऐपल से भी पहले कर दिया था. हालांकि आज की तारीख में हेडफोन जैक एंड्रॉयड का सबसे कॉमन फीचर है. लेकिन उस समय G1 में हेडफोन जैक नहीं दिया गया था. फोन से हेडफोन जैक कनेक्ट करने के लिए एडैप्टर में प्लग करना होता था.

  • 8/9

नहीं था ऐप स्टोर.

उस समय इसे एंड्रॉयड मार्केट कहा जाता था और कोई भी यहां से ऐप और गेम डाउनलोड कर सकता था. G1 में गूगल सर्च, मैप और जीमेल पहले से ही लोड कर दिया गया था. G1 को आधिकारिक तौर पर दो साल बाद 2010 में बंद कर दिया गया था.

  • 9/9

एक साल बाद पेश किया गया दूसरा एंड्रॉयड फोन.

G1 की पॉपुलर होने के बाद एक साल बाद दूसरे एंड्रॉयड फोन को लॉन्च किया गया था. इसका नाम HTC Magic रखा गया था. इसे 2009 में लॉन्च किया गया था. 2010 के बाद से सैमसंग, LG और मोटोरोला जैसी कंपनियां एंड्रॉयड बेस्ड डिवाइसेज लॉन्च करने लगी थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement