Twitter में मिली ये गंभीर खामी, मोबाइल ऐप यूजर्स प्रभावित

Twitter यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है. क्योंकि ट्विटर में एक बग मिला है जो ऐप इंटरफेस के कॉन्टैक्ट अपलोड  ऑप्शन में दिया गया है. 

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter में एक बड़ा डेटा ब्रीच सामने आया है.  एक रिसर्चर ने दावा किया है कि 17 मिलियन यूजर्स के फोन नंबर को उनके अकाउंट के साथ मैच कर दिया है. गंभीर बात ये है कि इनमें हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स भी शामिल हैं. ये दरअसल एक Twitter की एक खामी का नतीजा है जिसका फायदा उठा कर डेटा ब्रीच हुआ है.

Advertisement

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिक्योरिटी रिसर्चर इब्राहिम बैलिक ने ये पाया है कि Twitter के कॉन्टैक्ट अपलोड फीचर को यूज करके जेनेरेटेड फोन नंबर की लिस्ट को अपलोड किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि अगर आप एक कॉन्टैक्ट को ट्विटर पर अपलोड करते हैं तो इससे यूजर डेटा कलेक्ट किया जा सकता है.

रिसर्चर इब्राहिम ने टेक क्रंच को बताया है कि कॉन्टैक्ट अपलोड फीचर सिक्वेंशियल फॉर्मेट के नंबर ऐक्सेप्ट नहीं करता है और इसकी वजह इस तरह के मैचिंग को रोकना है. इसलिए उन्होंने दो बिलिनय फोन नंबर जेनेरेट किए, एक बाद एक, रैंडम नंबर ट्विटर पर अपलोड किए और इसके लिए उन्होंने एंड्रॉयड ऐप का सहारा लिया है.   

इस डेटा ब्रीच से इजरायल, तुर्की, ईरान, ग्रीस, अरमेनिया , फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों के Twitter यूजर्स प्रभावित बताए जा रहे हैं. टेक क्रंच की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पब्लिलेशन ने इसी खामी, यानी फोन नंबर अपलोड करके एक सीनियर इजराइली नेता की पहचान की है.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले एक दो महीने से सिक्योरिटी रिसर्चर इब्राहिम ने इस खामी के बारे में ट्विटर यूजर्स को डायरेक्ट अगाह करना शुरू किया था. इसके बाद जब ट्विटर को इस बात की जानकारी मिली तो 20 दिसंबर को उन्हें ब्लॉक कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने वॉट्सऐप ग्रुप बना कर लोगों को अगाह करना शुरू किया.

हालांकि ये बग Twitter के वेब इंटरफेस में नहीं है. ट्विटर के प्रवक्ता ने टेक क्रंच से कहा है कि कंपनी इस बग को ठीक कर रही है और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि ये बग फिर से ऐक्टिव न हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement