Reliance Jio ने बंद किए दो सस्ते प्लान्स, पढ़ें इनके बारे में

Reliance Jio ने JioPhone के लिए दिए जाने वाले दो सस्ते प्लान को बंद कर दिया है. प्लान वेबसाइट से हटा लिया गए हैं. ये दोनों प्लान्स 100 रुपये से अंदर के थे.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने दो प्लान्स बंद करने का ऐलान किया है. ये प्लान 49 और 69 रुपये के हैं और दोनों ही प्लान प्रीपेड हैं. ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान को कंपनी ने वेबसाइट से भी हटा लिया है.

गौरतलब है कि ये दोनों प्लान JioPhone यूजर्स के लिए हैं. ये शॉर्ट टर्म प्लान थे जिनके साथ डेटा भी दिया जाता है. गौरतलब है कि 69 रुपये के प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी.

Advertisement

69 के प्लान में 7GB डेटा था जो पूरी वैलिडिटी के लिए मान्य होता था. इसके अलावा इस प्लान में 15 फ्री एसएएम भी दिए जाते थे. इसके अलावा जियो से जियो फ्री कॉलिंग थी. हालांकि नॉन जियो कॉलिंग के लिए इसमें 150 मिनट दिए जाते थे.

49 रुपये के प्लान की बात करें तो इसके तहत यूजर्स को 14 दिन की ही वैलिडिटी दी जाती थी. हालांकि इसमें 2GB ही डेटा दिया जाता था.

इसके साथ जियो फोन यूजर्स को जियो ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जाता था. ये दोनों सस्ते प्लान्स थे और फिलहाल इन्हें किसी दूसरे प्लान्स के साथ रिप्लेस नहीं किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक अब रिलायंस जियो फोन यूजर्स के लिए प्लान की शुरुआत 75 रुपये से होगी. इस प्लान के तहत 28 दिन की वैलिडिटी और 3GB डेटा दिया जाएगा. इसके साथ ही 50 एसएमस और जियो टु जियो फ्री कॉलिंग होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि कंपनी ने 49 और 69 रुपये के प्लान को शॉर्ट टर्म प्लान्स की ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया था. अब कंपनी के पास महीने भर से लेकर लॉन्ग टर्म प्लान्स उपलब्ध होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement