12GB रैम के साथ Redmi K30 Pro का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें खासियत

12GB रैम और 512GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ Redmi K30 Pro Zoom Edition लॉन्च कर दिया गया है.

Advertisement
Redmi K30 Pro Redmi K30 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

चीन में पिछले महीने Redmi K30 Pro लॉन्च किया गया था. Redmi K30 Pro के दो मॉडल लॉन्च किए गए थे. इनमें से एक Redmi K30 Pro Zoom Edition भी है. इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है.

Redmi K30 Pro Zoom Edition के नए वेरिएंट की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 512GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. ये वेरिएंट भी फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है.

Advertisement

Redmi K30 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यहां सुपर एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया गया है.

Redmi K30 Pro में Qualcomm Snapderagon 865 प्रोसेसर दिया गया है और Zoom एडिशन में 5G का भी सपोर्ट दिया गया है.

Redmi K30 Pro Zoom Edition में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी रियर कैमरे 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. इसके साथ 30X डिजिटल जूम का सपोर्ट है. 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

Redmi K30 Pro में Android 10 बेस्ड MIUI दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,700mAh की है और इसके साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

भारत में Redmi K30 Pro सीरीज कब लॉन्च होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. कंपनी इसे भारत में POCO F2 के तौर पर भी लॉन्च कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement