Oppo A57 5G हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 5000mAh बैटरी, जानिए प्राइस और फीचर

Oppo A57 5G Price: मिड रेंज बजट में ओप्पो ने अपना नया डिवाइस Oppo A57 5G लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन 13MP + 2MP के डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स.

Advertisement
Oppo A57 5G Oppo A57 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • Oppo A57 5G में 13MP + 2MP का कैमरा मिलता है
  • इसमें 8GB तक RAM का ऑप्शन दिया गया है
  • कंपनी ने इस Oppo A56 5G के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया है

ओप्पो ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Oppo A57 5G लॉन्च कर दिया है, जो A-सीरीज का हिस्सा है. यह फोन Oppo A56 5G का अपग्रेड वर्जन है, जो पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था. हैंडसेट 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और 8GB RAM मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन कीमत और दूसरे खास फीचर्स. 

Advertisement

Oppo A57 5G की कीमत 

कंपनी ने इस फोन को अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1499 युआन (लगभग 17,900 रुपये) है. ब्रांड फोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया है, लेकिन इसकी कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. 

फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और Lilac में आता है. कंपनी इस फोन को चीन के अलावा दूसरे मार्केट में लॉन्च करेगी या नहीं इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है. चीन में भी इसकी सेल 15 अप्रैल से शुरू होगी. 

स्पेसिफिकेशन्स 

Oppo A57 5G डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है. इसमें 6.65-inch की HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Mali G57 MC2 GPU के साथ आता है. इसमें 8GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है.

Advertisement

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. स्मार्टफोन में सेकेंडरी लेंस 2MP का है, जो एक पोर्टरेट सेंसर है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस में 128GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है.

स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm जैक मिलता है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement