चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस भारत में 30 अक्टूबर को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन के बारे में काफी जानकारी पहले ही बाहर आ चुकी हैं और कुछ डीटेल्स कंपनी ने ऑफिशियल कर दिए हैं. ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और वॉटर ड्रॉप नॉच दिए जाएंगे.
हार्डवेयर में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे प्रोसेसर OnePlus 6 वाला यानी Snapdragon 845 दिया जाएगा. लेकिन सॉफ्टवेयर में इस बार कंपनी बदलाव करने की तैयारी में है. वन प्लस के एक अधिकारी ने यह पुष्टि की है कि OnePlus 6T में नया यूजर इंटरफेस आ रहा है. इसमें कई बदलाव हो सकते हैं. डू नॉट डिस्टर्ब फीचर को पहले से बेहतर किया गया है.
OnePlus 6T के कैमरे में भी सॉफ्टवेयर से जुड़े कुछ बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने कहा है, ‘हमारा फोकस हमेशा से फास्ट और स्मूद एक्सपीरिएंस देना है’. वन प्लस यूजर एक्सपीरिएंस हेड क्रेयॉन ने कहा है, ‘हमारे पास स्पेशल FSE टीम है. FSE यानी फास्ट, स्मूद और इफिशिएंट. उनका मकसद हार्डवेयर को बेहतर तरीके से यूटिलाइज करना है. आप एडवांस्ड डू नॉट डिस्टर्ब फीचर मोड और नेविगेशन जेस्चर जैसे कुछ खास फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं’
गौरतलब है कि कंपनी ने इस बार लॉन्च इवेंट इन्वाइट के लिए 999 रुपये की टिकट रखी है. इसकी बिक्री 17 अक्टूबर से वन प्लस की वेबसाइट पर होगी. लॉन्च इवेंट अटेंड करने के लिए 999 रुपये देने होंगे . कंपनी के मुताबिक इवेंट अटेंड करने वाले यूजर्स को OnePlus 6t एक्सपीरिएंस करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा सभी फैंस को गिफ्ट हैंपर और वन प्लस मर्चेंडाइज मिलेगा.
इवेंट को कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीम करेगी. गौरतलब है कि ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर OnePlus 6T का प्री रेजिस्ट्रेशन पेज लाइव हो चुका है और यहां नोटिफाई मी का ऑप्शन है.
मुन्ज़िर अहमद