iQOO 9 5G सीरीज हुई भारत में लॉन्च, मिलेगा 12GB RAM और 120W चार्जिंग, जानिए कीमत और फीचर्स

iQOO 9 5G Series Launch: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपनी 9 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसमें तीन स्मार्टफोन iQOO 9, iQOO 9 Pro और iQOO 9 SE 5G लॉन्च हुए हैं. जानिए कीमत और फीचर्स.

Advertisement
iQOO 9 Pro iQOO 9 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • iQOO 9 सीरीज में लॉन्च हुए तीन फोन
  • मिलेगी 120W की फास्ट चार्जिंग
  • 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज

iQOO ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने iQOO 9 सीरीज में तीन स्मार्टफोन- iQOO 9, iQOO 9 Pro और iQOO 9 SE लॉन्च किए हैं. इस सीरीज का फ्लैगशिप डिवाइस iQOO 9 Pro दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Sen 1 प्रोसेसर मिलता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इन सभी स्मार्टफोन की कीमत और खास बातें. 

Advertisement

iQOO 9 सीरीज की कीमत

इस सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस यानी iQOO 9 Pro की बात करें तो कंपनी ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये है, जबकि इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 69,990 रुपये में आता है. इस पर 6000 रुपये का Flat डिस्काउंट ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. साथ ही फोन पर 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. इसे आप 23 फरवरी से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

iQOO 9 5G की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,990 रुपये है, जबकि इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 46,990 रुपये में आता है. इस पर 4000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है. इस पर 3000 रुपये का एक्स्ट्रा Exchange Offer भी मिल रहा है. फोन को 23 फरवरी से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. 

Advertisement

iQOO 9 SE 5G की बात करें तो यह स्मार्टफोन भी दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,990 रुपये है, जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 37,990 रुपये में आता है. इस पर 3000 रुपये का Discount ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है. साथ ही आप 3000 रुपये के एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. प्री-ऑर्डर 2 मार्च से शुरू होगा. 

स्पेसिफिकेशन्स 

iQOO 9 Pro 5G में आपको 6.78-inch की AMOLED डिस्प्ले मिलती है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 50MP का सेकेंडरी लेंस और 16MP तीसरा लेंस दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है. 

iQOO 9 5G में 6.56-inch की 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली AMOLED स्क्रीन मिलती है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 888 + प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 48MP + 13MP + 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4350mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

Advertisement

iQOO 9 SE 5G में 6.62-inch की AMOLED स्क्रीन मिलती है. फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 48MP + 13MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement