15 जनवरी को लॉन्च होगा Honor 10 Lite, जानिए खासियत

भारतीय मार्केट में बजट स्मार्टफोन सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और अब इस सेग्मेंट में ऑनर का एक नया स्मार्टफोन Honor 10 Lite दस्तक देने वाला है.

Advertisement
Honor 10 Lite Honor 10 Lite

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

चीनी टेक कंपनी हुआवे की सब ब्रांड ऑनर आज भारत में Honor 10 Lite लॉन्च करेगी. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसका टीजर जारी किया गया है और ये स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि स्मार्टफोन का नाम क्या है, लेकिन टीजर में वॉटर ड्रॉप नॉच देखा जा सकता है. 

आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और अब यह इंडिया आ रहा है. इससे पहले Honor 9 Lite भारत में पॉपुलर हुआ था, इसलिए कंपनी को इससे उम्मीदे काफी होंगी. इस स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है और भारत में इसकी कीमत 15,000 रुपये के अंदर रहने की उम्मीद है. इसे भारतीय मार्केट में 15 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में Kirin 710 प्रोसेसर है और इसमें लेटेस्ट Android Pie दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसकी बॉडी को प्रीमियम लुक देने के लिए 8 लेयर्स दिए गए हैं. ये है तो प्लास्टिक ही, लेकिन देखने में आपको ग्लास जैसा लगता है. इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

स्पेसिपिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.21 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इसमें 4GB रैम और 6GB रैम का ऑप्शन दिया गया है और यह Android 9.0 Pie बेस्ड EMUI 9.1.1 पर चलता है. इंटरनल मेमोरी में भी दो ऑप्शन हैं – 64GB और 128GB. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है. इसके जरिए आप मेमोरी 512GB तक कर सकते हैं.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE सहित, वाईफाई, ब्लूटूथ  और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. फोटॉग्रफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें  24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement