सस्ता OnePlus Z जुलाई में हो सकता है लॉन्च, जानें कैसा होगा

कथित OnePlus Z को इस साल जुलाई में ही लॉन्च किया जा सकता है. यहां जानें इसमें क्या कुछ होगा खास.

Advertisement
Credit- Twitter/ Max J. Credit- Twitter/ Max J.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

OnePlus के लेटेस्ट डिवाइस हो सकते हैं कि 'फ्लैगशिप किलर' ना हों, जिसके लिए वास्तव में कंपनी मशहूर है. लेकिन, कंपनी अब पूरी तरह से फ्लैगशिप कैटेगरी में शामिल हो गई है. हालांकि, इस बीच चर्चा ये भी है कि कंपनी एक सस्ते वनप्लस डिवाइस पर काम कर रही है, जोकि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की तुलना में कम कीमत वाला होगा. इसे वनप्लस Z बताया जा रहा है.

Advertisement

एक पॉपुलर टिप्स्टर ने एक हालिया ट्वीट में दावा किया है कि ना केवल OnePlus Z पर चल रहा है बल्कि इस कथित डिवाइस को जुलाई के महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है. लेटेस्ट वनप्लस फ्लैगशिप की लॉन्चिंग के दौरान कई फैन्स को ये उम्मीद थी कि सस्ते OnePlus 8 Lite को भी लॉन्च किया जाएगा. हालांकि. ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने इसके लिए किसी और तारीख को चुना है.

ये भी पढ़ें: OnePlus 8 सीरीज के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू, साथ है ये ऑफर

साल 2015 में कंपनी ने नॉन-फ्लैगशिप OnePlus X को भी लॉन्च किया था. हालांकि, इसमें फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 800 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया था. लेकिन ऐसा OnePlus Z के साथ होने की संभावना कम ही नजर आ रही है. इस डिवाइस में MediaTek प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. अगर ये जानकारी सही निकलती है तो OnePlus Z कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें क्वॉलकॉम का प्रोसेसर नहीं मिलेगा.

Advertisement

डिजाइन के मामले में बात करें तो डिवाइस टीजर से पता चलता है कि ये OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की तुलना में बॉक्स शेप वाले डिजाइन में आएगा. वहीं, इसमें डिस्प्ले में कैमरे के लिए पंच होल मिलेगा. फिलहाल इस डिवाइस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में इस डिवाइस की पुष्टि हम नहीं कर सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement