5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन के साथ वापसी कर रहा है BlackBerry, QWERTY कीपैड भी मिलेगा

कंपनी ने OnwardMobility और FIH Mobile लिमिटेड के साथ एक नई लाइसेंसिंग पार्टनरशिप की घोषणा की है.

Advertisement
Credit- OnwardMobility Credit- OnwardMobility

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

BlackBerry की TCL के साथ साझेदारी इस साल भले ही खत्म हो गई हो. लेकिन अब कंपनी ने OnwardMobility और FIH Mobile लिमिटेड के साथ एक नई लाइसेंसिंग पार्टनरशिप की घोषणा की है. ये Foxconn टेक्नोलॉजी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है. ये पुराने QWERTY कीपैड के साथ नया स्मार्टफोन लाएगी.

इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि अगले साल की पहली छमाही में एक नया BlackBerry फोन बाजार में उतारा जाएगा. फिलहाल कंपनी द्वारा लॉन्चिंग डेट या डिवाइस के नाम की जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, OnwardMobility ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग ब्लैकबेरी स्मार्टफोन में ना केवल QWERTY कीपैड होगा, बल्कि ये 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करेगा. साथ ही सारे पुराने ब्लैकबेरी मॉडल्स की ही तरह अपकमिंग फोन भी एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पर ही चलेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Airtel ने उतारे ये दो नए प्लान्स, फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar VIP

कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि नए ब्लैकबेरी स्मार्टफोन को शुरुआत में नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें ब्लैकबेरी के सारे पुराने मॉडल्स को भारतीय बाजार में उतारा गया था.

दावे के मुताबिक अपकमिंग ब्लैकबेरी स्मार्टफोन सिक्योर होगा और इसमें बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के साथ ही प्रोडक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे. आपको बता दें इस नई साझेदारी का मतलब है कि BlackBerry द्वारा OnwardMobility को ये अधिकार दिया जाएगा कि वे इंजीनियरिंग और डेवलपमेंट करें और ब्लैकबेरी 5G मोबाइल डिवाइस बाजार में उतारें. वहीं, FIH द्वारा ब्लैकबेरी डिवाइस की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement