Advertisement

मोबाइल

13MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4,000mAh के साथ ये नया फोन 7,499 रुपये में लॉन्च

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • 1/6

Itel Vision 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक एंट्री लेवल  स्मार्टफोन है, जिसे देश में Itel Vision 1 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. नए Itel Vision 2 में पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

  • 2/6

Itel Vision 2 के  2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत भारत में 7,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे डीप ब्लू और ग्रेडिएंट ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस फोन को एक्सक्लूसिव रूप से Udaan और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है.

  • 3/6

Itel Vision 2 के स्पेसिफिकेशन्स

ये फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें 450 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. प्रोसेसर का नाम कंपनी ने नहीं बताया है.

Advertisement
  • 4/6

फोटोग्राफी के लिए Itel Vision 2 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. साथ ही इस सेटअप में 2MP मैक्रो कैमरा और एक डेप्थ सेंसर भी मौजूद है.

  • 5/6

सेल्फी के लिए इस नए स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें VoWi-Fi, डुअल एक्टिव 4G VoLTE, GPS, और ब्लूटूथ का सपोर्ट मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर माउंटेड है.

  • 6/6

Itel Vision 2 की बैटरी 4,000mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 4G में 26 घंटे की कॉलिंग, 35 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement