योगीजी का CM बनना सदी की बेहतरीन खबर, वामपंथियों के गाल पर पड़ा झापड़: उमा

यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने के फैसले को केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर बताया है. वहीं योगी को सीएम बनाए जाने को लेकर हो रही आलोचनाओं पर इस साध्वी ने कहा कि यह वामपंथियों के गाल पर सबसे बड़ा तमाचा है.

Advertisement
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उमा भारती यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उमा भारती

साद बिन उमर

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने के फैसले को केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर बताया है. वहीं योगी को सीएम बनाए जाने को लेकर हो रही आलोचनाओं पर इस साध्वी ने कहा कि यह वामपंथियों के गाल पर सबसे बड़ा तमाचा है.

उमा भारती ने योगी आदित्यनाथ को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा, 'मोदीजी का भारत का प्रधानमंत्री बनना और मेरे छोटे भाई योगीजी का यूपी का मुख्यमंत्री बनना, मेरे लिए 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर है.' वहीं उग्र हिन्दुवादी चेहरा रहे योगी को सीएम बनाए जाने को लेकर हो रही आलोचनाओं पर उमा भारती ने कहा, 'योगी जी विकास और राष्ट्रवाद को साथ लेकर चलेंगे और वामपंथियों के गाल पर सबसे बड़ा झापड़ पड़ा है.'

Advertisement

बता दें कि यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा को लेकर हुए चुनाव में बीजेपी ने 325 सीटें जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. हालांकि इसके बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी में काफी माथापच्ची चलती रही और अंतत: गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को राज्य की कमान सौंपने का निर्णय लिया गया. यहां उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री पद दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement