जब इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले कलाम- apj@abdulkalam.com पर मेल करना

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के कई यादगार किस्से हैं, लेकिन इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2013 का उनका यह किस्सा तो बिल्कुल नहीं भुलाया जा सकता.

Advertisement
डॉ कलाम ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2013 में यादगार संबोधन किया था डॉ कलाम ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2013 में यादगार संबोधन किया था

रोहित गुप्ता

  • ,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के कई यादगार किस्से हैं, लेकिन इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2013 का उनका यह किस्सा तो बिल्कुल नहीं भुलाया जा सकता.

कलाम की ईमेल आईडी
कलाम  मार्च 2013 को दिल्ली में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में Reinventing Democracy: The Youth Experiment विषय पर जमकर बोले और जब उन्होंने अपना संबोधन खत्म किया तो वहां मौजूद सभी लोगों को अपनी ईमेल आईडी भी दी. कलाम मंच से बोले , 'मेरी ईमेल आईडी है apj@abdulkalam.com. आप मुझे मेल कीजिए और 24 घंटे के अंदर आपको जवाब मिलेगा.' पूर्व राष्ट्रपति ने जैसे ही अपनी ईमेल आईडी बताते हुए यह बात कही, वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं.

Advertisement

लोकतंत्र की तुलना बरगद से
कलाम ने अपने भाषण में कहा था कि बरगद के उस पेड़ की शक्ति उन सभी बीजों की शक्ति के बराबर है जो उस पेड़ के साथ हैं और लोकतंत्र भी उस बरगद के पेड़ की तरह लोकतंत्र में एक सशक्‍त व्‍यक्ति ही हमेशा आगे बढ़ता है.

70 फीसदी समय देश को दें नेता
पूर्व राष्ट्रपति ने वर्तमान नेताओं को सीख देते हुए कहा था कि राजनेताओं को अपने पार्टी के लिए 30 फीसदी और विकास के लिए 70 फीसदी समय देना चाहिए लेकिन भारत में इसका ठीक उलट देखने को मिलता है. उन्‍होंने कहा था कि राष्‍ट्र हमेशा से राजनीतिक तंत्र से बड़ा होता है. उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्र हमेशा से राजनीतिक तंत्र से बड़ा होता है. सच्‍चा लीडर वही होता है जो सफलता तो राष्‍ट्र के नाम कर देता है लेकिन असफलता को अपने माथे कर लेता है.

Advertisement

देखें एपीजे अब्दुल कलाम का वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement