पश्चिम बंगाल: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया.

Advertisement
पटाखा फैक्ट्री में आग (फाइल फोटो-एएनआई) पटाखा फैक्ट्री में आग (फाइल फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • नैहाटी,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

  • बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में आग
  • हादसे में पांच लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हैं. मौके पर दमकल की गाड़ियां बचाव का काम कर रही है.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में कई लोग घायल भी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाके के कारण फैक्ट्री क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके के कारण फैक्ट्री के आसपास की कई इमारतों को नुकसान हुआ है.

हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब नैहाटी में ऐसा विस्फोट देखने को मिला हो. इससे पहले पिछले साल भी नैहाटी में ही पटाखा फैक्ट्री में धमाके के मामला सामने आया था. उस धमाके में भी कई लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement