हार से निराश कोहली ने अपने ही शतक पर ऐसे जताया अफसोस

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एजबेस्टन टेस्ट में अपने शतक से खुश नजर नहीं आए और उनका मानना है कि जो शतक टीम को जीत न दिला सके उसका कोई मतलब नहीं है.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

तरुण वर्मा

  • बर्मिंघम,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैड से शिकस्त पाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड में उनका पहला शतक 'व्यापक रूप में देखने पर मायने नहीं रखता', क्योंकि पहले टेस्ट मैच में टीम की 31 रन से हार के कारण उनकी निजी उपलब्धि फीकी पड़ गई.

कोहली से जब पहली पारी में 149 रन की पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब आपका ध्यान बड़ी तस्वीर पर हो तब ये चीजें मायने नहीं रखती है.'

Advertisement

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की एक और संघर्षपूर्ण पारी आखिरकार व्यर्थ चली गई. वह दूसरे छोर से समर्थन ना मिलने के कारण अपनी टीम को काफी प्रयासों के बाद भी यहां इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला पाए.

इंग्लैंड ने एक छोर से लगातार विकेट लेकर कोहली की जुझारू पारी को बेकार कर दिया और भारत को 31 रनों से हराकर उसने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

इंग्लैंड के हाथों हार के बाद कोहली ने बताया- क्यों मैच हार गई टीम इंडिया

कप्तान कोहली ने पहले पारी में 149 रन जबकि दूसरी पारी में 51 रनों की पारी खेली थी. उन्हें छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया.

कोहली ने कहा, 'पहले मैं अलग परिस्थितियों, विभिन्न देशों में खेलने के बारे में सोचता था लेकिन जब आप कप्तान बन जाते हो तो फिर आप अपनी टीम को जीत दिलाने के बारे में सोचते हो.'

Advertisement

हार के बाद और क्या बोले कोहली

हार के बाद कोहली ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह शानदार मैच था. इस तरह के रोमांचक टेस्ट मैच का हिस्सा बनने पर खुश हूं. कई अवसरों पर हमने वापसी की और जज्बा दिखाया. लेकिन इंग्लैंड ने कोई रहम नहीं दिखाया. उसने हमें एक एक रन के लिए संघर्ष कराया. इससे हमें अहसास हो गया कि हमें सीरीज में आगे क्या करना है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement