VIDEO: गोल करने के बाद बीच मैदान में भांगड़ा करने लगे कोहली

गोल करने के बाद कोहली ने मैदान पर जश्न मनाया और भांगड़ा करने लगे. इस मैच में कोहली ने एक गोल किया था तो वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दो गोल दागे थे. सोशल मीडिया पर कोहली के डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
विराट कोहली (फाइल) विराट कोहली (फाइल)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया क्रिकेट की फील्ड पर तो लगातार झंडे गाड़ ही रही है अब फुटबॉल में भी ऐसा हो रहा है. चैरिटी मैच में कोहली की ऑल हार्ट एफसी ने रणबीर कपूर की ऑल स्टार्स एफसी को 7-3 से हराया. इस मैच के दौरान कोहली का पंजाबी अंदाज दिखा.

गोल करने के बाद कोहली ने मैदान पर जश्न मनाया और भांगड़ा करने लगे. इस मैच में कोहली ने एक गोल किया था तो वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दो गोल दागे थे. सोशल मीडिया पर कोहली के डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
दिखा धोनी का दम

बता दें कि रविवार को मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फिल्मी सितारों और क्रिकेटर्स के बीच यह चैरिटी मैच खेला गया था. पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी विराट की टीम के हिस्सा रहे. धोनी ने अपने फुटबॉल स्किल का जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए इस मैच में 2 गोल दागे. उन्होंने मैच के सातवें और 39वें मिनट में गेंद को नेट में डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement