यूपी: सीएम आवास को उड़ाने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गोंडा में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में सीएम आवास को उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गोंडा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है.

Advertisement
सीएम आवास को बम से उड़ाने की दी गई थी धमकी सीएम आवास को बम से उड़ाने की दी गई थी धमकी

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

  • सीएम आवास को बम से उड़ाने की दी थी धमकी
  • धमकी के बाद इलाके की बढ़ाई गई थी सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गोंडा जिले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले पर पूरी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा करेगी.

दरअसल 12 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास और कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ये धमकी कॉल सेंटर पर दी गई थी. प्रशासन ने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी थी.

Advertisement

पुलिस धमकी मिलने के बाद से ही पूरे मामले की जांच में जुटी थी. आरोपियों को तलाशने का काम यूपी पुलिस कर रही थी, जिसमें रविवार को कामयाबी मिली और गोंडा से आरोपियों को धर दबोचा गया.

दरअसल आरोपियों ने कॉल सेंटर पर मुख्यमंत्री आवास और कई दूसरी अहम जगहों को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज दिया था. यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस नंबर 112 के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज कर योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

अन्य जगहों पर भी धमाके की दी थी धमकी

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भी धमाका करने की धमकी दी गई थी. मैसेज में लिखा था कि हम पूरी यूपी में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी. इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. डॉग स्क्वाड से चेकिंग की गई थी और मुख्यमंत्री आवास के अगल-बगल के वीआईपी इलाके में भी सघन चेकिंग शुरू की गई थी.

Advertisement

UP: मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

पहले भी मिल चुकी है धमकी

इससे पहले भी सीएम योगी को धमकी देने के आरोप में एक युवक की मुंबई से गिरफ्तारी की गई थी. युवक का नाम कामरान है, उसे महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. कामरान की गिरफ्तारी के बाद भी सीएम योगी को एक धमकी मिली थी. धमकी यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर दी गई थी. धमकी में कहा गया था कि मुंबई से गिरफ्तार शख्स को छोड़ दिया जाए, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहा जाए.

UP के CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी

सीएम योगी को बम धमाके में मारने की दी थी धमकी

दरअसल आरोपी युवक ने 22 मई को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में काम करने वाली सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर फोन कर धमकी दी थी कि वह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बम धमाके में मार देगा. इस धमकी भरी कॉल को लेकर गोमती नगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement