UP: मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुख्यमंत्री आवास और कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी कॉल सेंटर पर दी गई है. पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI) उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

  • धमकी के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
  • कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों को भी बम से उड़ाने की धमकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास और कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी कॉल सेंटर पर दी गई है. प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी है. बम निरोधी दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है.

Advertisement

बीते दिनों मुंबई से एक युवक को सीएम योगी को धमकी भेजने के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. यूपी पुलिस को धमकी देने वाले कामरान को महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था.

सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकी

ये भी पढ़ें- सीएम योगी को जानलेवा धमकी के बाद अब UP पुलिस को आया अंजाम भुगतने का मैसेज

कामरान की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को एक नई धमकी मिली थी, जिसमें मुंबई से गिरफ्तार किए गए युवक को छोड़ देने के लिए वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया. इस युवक को बाद में महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया था. 20 वर्षीय इस युवक को नासिक से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- UP के CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कामरान ने 22 मई को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में काम करने वाली सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर फोन कर कहा था कि वह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बम धमाके में मार देगा. इस धमकी भरी कॉल को लेकर गोमती नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement