बागी 3 को मिले खराब रिव्यू, टाइगर की मां बोलीं जनता से मिल रहा है बेहतरीन रिस्पॉन्स

बागी 3 बॉक्स ऑफिस पर जरूर बेहतरीन परफॉर्म कर रही है लेकिन फिल्म क्रिटिक से फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले है. अब फिल्म को मिल रहे नेगेटिव रिव्यू पर टाइगर की मां ने बड़ी बात कह दी है.

Advertisement
टाइगर श्रॉफ और आयशा श्रॉफ टाइगर श्रॉफ और आयशा श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 3 रिलीज हो गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार शुरूआत की है. बागी 3 ने पहले ही दिन डबल डिजिट में कमाई कर डाली है. फिल्म ने 17.50 करोड़ की कमाई की है. अब फिल्म में अपने जबरदस्त एक्शन के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही है.

बागी 3 को मिले नेगेटिव रिव्यू

Advertisement

बागी 3 को लेकर रिजील से पहले ही गजब का बज देखने को मिला था. लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म क्रिटिक्स ने इस बज और जोश दोनों को ठंडा कर दिया था. ज्यादातर फिल्म क्रिटिक ने बागी 3 को अच्छी फिल्म नहीं बताया. किसी को फिल्म की कहानी में कमी नजर आई तो किसी को डायरेक्शन में. फिल्म में टाइगर को दी गई ज्यादा स्क्रीन स्पेस में कई लोगों को रास नहीं आई.

नेगेटिव रिव्यू पर टाइगर की मां की क्या सोचती हैं?

लेकिन इस सब के बावजूद भी टाइगर की मां आयशा श्रॉफ अपने बेटे की फिल्म के लिए काफी खुश नजर आ रही हैं. उनके मुताबिक बागी 3 को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. उन्होंने इसी सिलसिले में स्पॉटबॉय से बातचीत की है. आयशा ने कहा है- बागी 3 को मिल रहा पब्लिक रिव्यू लाजवाब है. ये फिल्म जिसके लिए बनाई गई है वो इसे काफी पसंद कर रहे हैं'.

Advertisement

करण जौहर को फिर सताई अपने दोस्त शाहरुख की याद, शेयर की मजेदार थ्रोबैक फोटो

सिद्धार्थ को लेकर शहनाज ने खोला अपना दिल, बताया ये एकतरफा प्यार है

अब इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि बागी 3 एक मास एंटरटेनर है. इसके चलते फिल्म को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग घर से बाहर भी निकल रहे हैं. कहानी की बात करें तो बागी 3 दो भाईयों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दिखयाा गया है कि टाइगर अपने भाई के लिए जान छिड़कता है और उसे हर खतरे से बचाने के लिए पहले से मौजूद रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement