कनाडा दौरे के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैंकूवर पहुंचे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत के सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुत्व को परिभाषित करते हुए कहा है कि ये एक धर्मं नही, बल्कि जीने का अंदाज है.'
यहां उन्होंने खालसा दीवान गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका. इसके बाद वो लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचे और दर्शन किया. कनाडा के पीएम स्टीफन हार्पर पीएम मोदी के साथ थे.
इससे पहले पीएम मोदी ने टोरंटो में एयर इंडिया मेमोरियल पहुंचकर तीन दशक पहले कनिष्क विमान हादसे के मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. फ्रैंकफर्ट होते हुए शनिवार सुबह पीएम मोदी भारत पहुंचेंगे.
aajtak.in