आधी रात के ड्रामे के बाद पहले की तरह जारी है शाहीन बाग का Anti CAA प्रोटेस्ट

Anti-CAA Protest: शाहीन बाग से गुरुवार को एक सूचना बाहर आई थी कि रात 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. लेकिन थोड़ी देर की गहमागहमी के बाद स्पष्ट हो गया कि शाहीन बाग का धरना अनवरत जारी रहेगा.

Advertisement
Anti-CAA Protest: शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाएं (फोटो-PTI) Anti-CAA Protest: शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाएं (फोटो-PTI)

तनुश्री पांडे / मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

  • शाहीन बाग में जारी रहेगा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध
  • गुरुवार रात दो धड़ों में बंटे नजर आए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी

शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के बीच गुरुवार को कुछ देर के लिए गहमागहमी का दौर सामने आया. दरअसल गुरुवार रात एक सूचना आई कि रात 11 बजे शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदर्शनकारी शायद रास्ता खोलने की घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement

इस वजह से कैंसिल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

यह खबर मीडिया में चलते ही धरना स्थल पर गहमागहमी फैल गई. बताया जा रहा है कि इस बात पर प्रदर्शनकारी एकमत नहीं हो सके और दो धड़ों में बंट गए. एक धड़ा शाहीन बाग की उस सड़क का एक हिस्सा खोलने के पक्ष में था जबकि अन्य लोग इसके खिलाफ थे. इस पर लंबे समय तक बहस चली जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि विरोध प्रदर्शन वैसे ही चलता रहेगा जैसा पहले दिन से चल रहा था. कुछ भी बदला नहीं जाएगा. इसके साथ बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस भी कैंसिल कर दी गई.

यह भी पढ़ें: शाहीन बाग प्रदर्शन पर स्मृति का निशाना

कई दिनों से शाहीन बाग में चल रहा है विरोध प्रदर्शन

शाहीन बाग में CAA के खिलाफ धरना प्रदर्शन को 40 दिन से भी ज्यादा का समय हो गया है. यहां पर लोगों की मांग है कि CAA को वापिस लिया जाए और इसे लिखित में दिया जाए तभी वह धरने से हटेंगे. धरने पर तमाम महिलाओं और लड़कियों के साथ-साथ कई बुजुर्ग महिलाएं भी बैठी हैं. जिन्हें शाहीन बाग की दादी भी पुकारा जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ओवैसी बोले- कोई सरकार के खिलाफ बोलेगा तो क्या गोली मार देंगे

शाहीन बाग बन गया है चुनावी मुद्दा!

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जारी प्रदर्शन को भाजपा ने अपना चुनावी मुद्दा बना लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर स्थानीय नेता हर कोई अपने भाषणों और ट्वीट में शाहीन बाग का जिक्र कर रहा है. बीजेपी शाहीन बाग का इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए कर रही है. अमित शाह दिल्ली की रैलियों में कहते रहे हैं कि ईवीएम पर इतनी जोर से बटन दबाओ कि उसका करेंट शाहीन बाग तक पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement